प्रदूषण फैला रहे दो क्रसर यूनिट सील

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्रदूषण फैला रहे दो क्रशर यूनिटों को सील कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:54 PM (IST)
प्रदूषण फैला रहे दो क्रसर यूनिट सील
प्रदूषण फैला रहे दो क्रसर यूनिट सील

जागरण संवाददाता, राउरकेला : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्रदूषण फैला रहे दो क्रशर यूनिटों को सील कर दिया गया है। इनमें बीरमित्रपुर बस स्टैंड स्थित अजय शंकर व कुआरमुंडा की जमुनानाकी स्थित मेसर्स ग्लोबल कंसट्रक्शन की आयरन लो मैगनेटिक क्रशर (स्पंज आयरन व चारकोल) व स्क्रीनिग यूनिट शामिल है। कुआरमुंडा ब्लॉक में प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवश्यक शर्तों का उल्लंघन करते हुए कई साल से क्रसर यूनिट चल रही थी। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद बोर्ड की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसका जवाब नहीं मिलने पर उपजिलापाल के निर्देश पर दोनों यूनिटों को सील किया गया है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जमुनानाकी तथा कुमझरिया स्थित दो क्रशर यूनिटों को सील किया गया है। दोनों यूनिट में प्रदूषण नियंत्रण के शर्तों का उल्लंघन होने पर बोर्ड की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। यूनिट मालिकों की ओर से इसका संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद जिलापाल के निर्देश पर विभाग की ओर से यूनिट को सील किया गया। दोनों यूनिट पिछले कई साल से बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के ही चल रहे थे। इसके बावजूद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व जिला प्रशासन की नजर नहीं थी। अचानक विभाग की ओर से यह कार्रवाई होने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। केवल जमुनानाकी और कुमझरिया ही नहीं बल्कि कुआरमुंडा ब्लॉक में ऐसे कई खदान एवं क्रशर बिना अनुमति के ही वर्षों से चल रहे हैं पर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। इसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत होने का आरोप लग रहा है।

chat bot
आपका साथी