दो करोड़ की लागत से आरजीएच में बनेगा सेंट्रल पैथो लैब

राउरकेला सरकारी अस्पातल में लैब की सभी सुविधा नहीं होने के कारण महत्वपूर्ण जांच के लिए नमूना भुवनेश्वर भेजना पड़ता था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:54 AM (IST)
दो करोड़ की लागत से आरजीएच में बनेगा सेंट्रल पैथो लैब
दो करोड़ की लागत से आरजीएच में बनेगा सेंट्रल पैथो लैब

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला सरकारी अस्पातल में लैब की सभी सुविधा नहीं होने के कारण महत्वपूर्ण जांच के लिए नमूना भुवनेश्वर भेजना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए यहां सेंट्रल पैथो लैब का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें दो करोड़ की लागत आएगी। एनएसपीसीएल की ओर से सीएसआर कोष से 92.47 लाख रुपये दिए गए हैं। शेष राशि जिला खनिज कोष से दिया जाएगा। अगस्त महीने के अंत तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। यहां डेंगू, थाइराइड, हेमोग्लोबिन, डी.टाइमर जैसे 99 प्रकार की जांच होगी। सुंदरगढ़ जिला अस्पताल, समेत विभिन्न ब्लाक क्षेत्र से नमूने इस लैब में भेजे जाएंगे।

राउरकेला सरकारी अस्पातल से नमूने भुवनेश्वर व अन्य शहरों में जांच के लिए भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राउरकेला में ही जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो करोड़ रुपये की लागत पर सेंट्रल पैथो लैब का निर्माण कार्य शुरु किया गया है। इसके लिए एनएसपीसीएल के सीएसआर कोष से 97 लाख 47 हजार 918 रुपये प्रदान किए गए हैं। शेष राशि जिला खनिज कोष से खर्च की जाएगी। अगस्त महीने तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सेंट्रल पैथो लैब की स्थापना से डेंगू, थाइराड, हेमोग्लोबिन, ब्लड कल्चर, यूरिन कल्चर, डी. डाइमर के साथ विभिन्न 99 प्रकार के जांच की सुविधा मिलेगी।। सुंदरगढ़ जिला अस्पताल के साथ ही कुआरमुंडा, बिसरा, बणई समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अस्पतालों से नमूने यहां जांच के लिए भेजे जाएंगे तथा जांच कर ऑनलाइन रिपोर्ट दी जाएगी। सीटी स्कैन, डाइलिसिस के साथ अन्य जांच सुविधा का संचालन निजी संस्था के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए रोगी को किसी तरह का शुल्क देना नहीं पड़ेगा। एनएसपीसीएल की ओर से 25 जुलाई को रोगी कल्याण समिति के नाम पर राशि का चेक सुंदरगढ़ के जिलापाल निखिल पवन कल्याण को प्रदान किया था। इसमें आरजीएच के निदेशक डा. संतोष कुमार स्वाईं, एनएसपीसीएल के एजीएम एचआर पीके महापात्र, डीजीएम एफएंडए बी सरकारी, डीजीएम एचआर अनुराग श्रीवास्तव समेत आदि अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी