रोजगार सहायक को लूटने के आरोप में दो गिरप्तार

महुलपदा थाना अंर्तगत महुलपदा पंचायत कार्यालय के ग्रामीण रोजगार सहायक को भूजाली के बल पर लूट के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:24 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 01:24 AM (IST)
रोजगार सहायक को लूटने के आरोप में दो गिरप्तार
रोजगार सहायक को लूटने के आरोप में दो गिरप्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : महुलपदा थाना अंर्तगत महुलपदा पंचायत कार्यालय के ग्रामीण रोजगार सहायक को भूजाली के बल पर लूट के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। महुलपदा पंचायत की ओर से रेंगाली साप्ताहिक बाजार में पांच नई दुकानों का निर्माण किया गया है। उक्त दुकानों को लेने के लिए रेंगाली गांव के सुशांत पलेई और प्रदीप बारिक ने ग्रामीण रोजगार सहायक दुर्योधन कलेत को दो दुकान उनको देने के लिए कहा था। इस पर कलेत ने लाटरी के जरिये दुकान आवंटित किए जाने की बात कही थी। शुक्रवार की शाम को दुर्योधन कलेत पंचायत कार्यालय में बैठे रहने के दौरान प्रदीप और सुशांत वहां पहुंचे तथा कार्यालय में तोड़-फोड़ करने के साथ भूजाली के बल पर रोजगार सहायक का लैपटॉप, मोबाइल, नकद दो हजार रुपये और उनकी बुलेट मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। इस संबंध में दुर्योधन कलेत की ओर से महुलपदा थाना में नामजद शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद थाना अधिकारी राजेश कुमार नायक ने रेंगाली गांव में छापेमारी कर सुशांत और प्रदीप को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया।

chat bot
आपका साथी