Odisha: पुलिस मुठभेड़ में जितेंद्र हत्याकांड के दो आरोपितों को लगी गोली, हालत गंभीर

Odisha ओडिशा में जितेंद्र साह हत्याकांड के दो आरोपित मुस्ताक आलम और उसका सहयोगी डेक्ची उर्फ गुड्डू बिसरा थाना क्षेत्र के तेतरकेला के नजदीक राउरकेला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 03:51 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 03:51 PM (IST)
Odisha: पुलिस मुठभेड़ में जितेंद्र हत्याकांड के दो आरोपितों को लगी गोली, हालत गंभीर
ओडिशा में पुलिस मुठभेड़ में जितेंद्र हत्याकांड के दो आरोपितों को लगी गोली, हालत गंभीर। फोटो जागरण

जागरण संवाददाता, राउरकेला। ओडिशा में गोरे उर्फ जितेंद्र साह हत्याकांड के दो आरोपित मुस्ताक आलम व उसका सहयोगी डेक्ची उर्फ गुड्डू बिसरा थाना क्षेत्र के तेतरकेला के पास बुधवार की रात करीब 11 बजे राउरकेला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए। गोरे हत्याकांड के बाद से दोनों नाला रोड, मालगोदाम, पानपोष बस्ती आदि जगाहों पर जगह बदल बदल कर छुप रहे थे। इस बीच, पुलिस की गतिविधियां शांत पड़ने का आंकलन कर दोनों बुधवार की रात बिसरा रास्ते झारखंड भाग रहे थे। जबकि पुलिस को उनके बारे में पुख्ता सूचना समय-समय पर मिल रही थी। लेकिन जगह बदलने के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। बुधवार को झारखंड भागने से पहले डेक्ची रेलवे कालोनी स्थित अपने आवास आया तथा कुछ जरूरी सामान समेट कर निकाल गया था। उसके जाने बाद पुलिस भी सादे लिवास में वहां पहुंची थी।

इस तरह शुरू हुई मुठभेड़

पुलिस समझ चुकी थी कि वह राउरकेला छोड़ने की फिराक में है। पुलिस तुरंत बार्डर में नाकाबंदी करते हुए सतर्क हो गई। इस बीच, दोनों को बिसरा थाना क्षेत्र से पार होता देख पुलिस की स्पेशल टीम ने उनका पीछा शुरू किया था। बिसरा थाना क्षेत्र के तीतरकेला पंचायत के मंडप गांव के मार्केट काम्प्लेक्स जब वे पार हो रहे थे तो पुलिस की स्पेशल टीम ने उन्हें रोकना चाहा। लेकिन पुलिस को देख मुस्ताक ने गोली चलानी शुरू कर दी। जिस पर पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए मुस्ताक पर गोली चलाई। गोली लगने से मुस्ताक व डेक्ची दोनों घायल होकर बाइक से गिर गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। हालात गंभीर बताते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए बुरला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मुस्ताक ने सितंबर 10 की शाम अपने दो दर्जन सहयोगियों के साथ मिलकर राउरकेला रेलवे कालोनी में अपने दोस्त दिलशाद खान के हत्यारे गोरे को उसी के घर के बाहर गोली मार हत्या कर दी थी। 

chat bot
आपका साथी