हाइवे से लूटा गया तेल से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

जीएसटी विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग से तेल लदे ट्रक को लूटे जाने का खुलासा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:38 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:38 AM (IST)
हाइवे से लूटा गया तेल से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
हाइवे से लूटा गया तेल से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : जीएसटी विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग से तेल लदे ट्रक को लूटे जाने का खुलासा किया है। कुआरमुंडा थाना की पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपित फरार बताए गए हैं। वहीं, लुटेरों के हमले में ट्रक चालक घायल हुआ है। लुटेरे तेल से लदे ट्रक को लूट कर उसके माल को दो ट्रकों के जरिए ओडिशा से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे। कुआरमुंडा थाना की पुलिस व जीएसटी की टीम ने जांच में तेल लदे दोनों ट्रकों को जब्त किया था। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। रिफाइंड तेल ले जाने वाला 14 चक्का ट्रक 9 जनवरी को हल्दिया से झारसुगुड़ा आ रहा था। छह लुटेरों ने क्योंझर जिले के तेलोकी के पास दो ट्रकों के जरिए उसका पीछा किया और ट्रक को रोका। उन्होंने चालक और हेल्पर की पिटाई करने के बाद नशा देकर उन्हें गाड़ी से बाहर फेंक दिया। इसके बाद वे अपने साथ लाए गए दो ट्रकों में तेल की पेटियां लोड कर लिया। इनमें से दो लुटेरे पुराने ट्रक को अपने साथ लेकर घटनास्थल से फरार हो गए। इधर, स्थानीय लोगों की सहायता से 10 जनवरी को लूट का शिकार हुए चालक व खलासी पाललहड़ा अस्पताल में भर्ती हुए तथा 11 जनवरी को उन्होंने लूट की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी।

गुरुवार की शाम को जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने कुआरमुंडा से चोरी का तेल लदे दोनों ट्रकों को जब्त किया था। खाने का तेल लदा होने के कारण दोनों ट्रकों को थाना लाया गया। यहां ट्रक ले जा रहे दोनों लुटेरों से पूछताछ करने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस दोनों लूटेरों को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी