खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि

क्रांतिकारी खूदीराम बोस को शहीद स्मृति कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:43 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:43 AM (IST)
खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि
खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि

जासं, राउरकेला : क्रांतिकारी खूदीराम बोस को शहीद स्मृति कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। वेदव्यास मृत्युंजय मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कमेटी के प्रमुख रमेश चंद्र जेना ने ओडिशा- बंगाल सीमा पर ब‌र्द्धमान में जन्मे खुदीराम बोस के द्वारा आजादी की लड़ाई में बलिदान के संबंध में प्रकाश डाला। कहा कि खुदीराम बोस ने किग्स फोर्ड के वाहन पर बम फेंका था जिसमें उनकी पत्नी व बेटी की मौत हुई थी। इस मामले में उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी। देश की आजादी के लिए उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम में रॉकी एक्का, सूर्या, बेगम हजरत महल कमेटी की सचिव सायरा बेगम, आरिफ खान समेत अन्य लोगों ने खूदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी