राउरकेला में असरदार रहा भारत बंद

कृषि बिल वापस लेने तथा बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त कृषक मोर्चा व ट्रेड यूनियनों की ओर से सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:55 PM (IST)
राउरकेला में असरदार रहा भारत बंद
राउरकेला में असरदार रहा भारत बंद

जाटी, राउरकेला : कृषि बिल वापस लेने तथा बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त कृषक मोर्चा व ट्रेड यूनियनों की ओर से सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। राउरकेला समेत सुंदरगढ़ जिले में भारत बंद असरदार रहा। बंद समर्थकों ने बिरसा चौक में पथावरोध व पिकेटिग कर दुकान बाजार को बंद करा दिया। भारत बंद के चलते जिले भर में दस घंटे परिवहन ठप रहा। बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजपथ-10 में पथावरोध किया।

तीन कृषि बिल को वापस लेने, किसानों को लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य प्रदान करने, बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत पर रोक लगाने, बिजली बिल-2020 को वापस लेने, श्रम कानून की जगह लागू चार श्रम कोड को वापस लेने, खाद्य सुरक्षा कानून को वापस लेने, सभी को मुफ्त में कोरोना टीका प्रदान करने, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, राष्ट्रीय संपत्तियों की बिक्री बंद करने, असंगठित श्रमिकों को मासिक साढ़े सात हजार रुपये तथा मुफ्त में अनाज प्रदान करने समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त कृषक मोर्चा की ओर से बंद का आह्वान किया गया था। सोमवार को बंद समर्थकों ने सुबह छह से दस बजे तक बिरसा चौक में प्रदर्शन कर आवागमन ठप कराया। बंद के चलते बस व ट्रकों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। बंद समर्थकों ने पिकेटिग कर मेन रोड में दुकान बाजार बंद कराये। बैंक, बीमा, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को भी बंद कराया गया। रेलवे स्टेशन में जाकर पिकेटिग कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की गई। इसमें सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु महंती, विमान माइती, श्रीमंत बेहरा, राजकिशोर प्रधान, नृसिंह पाणीग्राही, विश्वजीत माझी, चंद्रभानू दास, रत्नाकर नायक, हृदयानंद यादव, अरु दास, दिवाकर महाराणा, इंटक के निहार दास, अक्षय जेना, कमलाकांत धल, एटक के सदानंद साहू, संतोष दास, कार्तिक नायक, भाग्यधर राउत, पंचानन सूना, एआइयूटीयूसी के छवि महंती, विष्णु पंडा, दंडपाणी नायक, शेख इस्लाम आदि लोग शामिल थे।

सुंदरगढ़ इंडस्ट्रीयल मजदूर यूनियन व अन्य संगठनों की ओर से टीसीआइ चौक में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया गया। महासचिव जहांगीर अली, सचिव जजाति साहू की अगुवाई में बंद के समर्थन में नारेबाजी की गई एवं आवागमन ठप रखा गया। बंद के चलते शहर के सभी इलाके में दुकान बाजार बंद रहे।

chat bot
आपका साथी