'लॉक' से डाउन हो रही राउरकेला शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर

लॉकडाउन व शटडाउन के चलते राउरकेला शहरी क्षेत्र में जहां संक्रमण दर घटी है। वहीं संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 09:52 PM (IST)
'लॉक' से डाउन हो रही राउरकेला शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर
'लॉक' से डाउन हो रही राउरकेला शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लॉकडाउन व शटडाउन के चलते राउरकेला शहरी क्षेत्र में जहां संक्रमण दर घटी है। वहीं, संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। हर दिन 3500 से 3600 तक नमूने जांच हो रहे हैं एवं इसमें से संक्रमण 2 से 2.5 फीसद तक मिल रहा है। नगर निगम की ओर से नियमों का कड़ाई से पालन करने, जांच के साथ इलाज में तेजी के चलते इसमें सफलता मिलने की बात कही गई है।

अप्रैल से मई महीने के मध्य तक सुंदरगढ़ जिले में संक्रमण में काफी तेजी आई थी एवं राज्य में जिला पहले नंबर पर चला गया था। इसमें राउरकेला शहरी क्षेत्र के मरीजों की संख्या अधिक थी। राउरकेला इस्पात संयंत्र के 40 से अधिक कर्मियों की जान कोरोना से जा चुकी है। तीन हजार से अधिक कर्मी एवं उनके परिवार के लोग संक्रमित हैं। भविष्य निधि कार्यालय के पांच कर्मचारियों ने कोरोना से जान गंवाई है जबकि 45 कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। सरकार की ओर से 5 मई को लॉकडाउन तथा सप्ताहांत शटडाउन की घोषणा के बाद संक्रमण दर में अंकुश लगा है। 9 मई को को शहर में 357 संक्रमितों की पहचान हुई थी। 10 मई को 515 मरीज, 11 को 300, 12 को 253, 13 को 135, 14 को 346, 15 को 53, 16 को 216, 17 को 352, 18 को 241, 19 को 134, 20 को 105, 21 को 131, 22 को 196 मरीज, 23 मई को 156 मरीजों की पहचान हुई है। लॉकडाउन के साथ ट्रेसिंग, टेस्टिग एवं ट्रीटमेंट के साथ टीकाकरण में तेजी के कारण संक्रमण कम होने की बात नगर निगम आयुक्त दिव्य ज्योति परीडा ने कही है। मरीज की पहचान होने के बाद उसे आइसोलेशन में रखने के साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम के जरिए उसका इलाज भी किया जा रहा है एवं स्वास्थ्य की देखभाल भी हो रही है। महानगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने भी अच्छा काम किया है। 20 दिनों के अंदर 350 से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही जुर्माना वसूला गया है। हर दिन 3500 से 3600 तक स्वाब की जांच हो रही है एवं संक्रमण दर 2 से 2.5 फीसद तक है। लोग नियमों का पालन करें तो शीघ्र ही कोरोना को हराने में सफलता मिलने की बात निगम आयुक्त ने कही है।

chat bot
आपका साथी