श्रमिक की मौत पर ट्रेड यूनियन व प्रशासन दायित्व निभाएं : दास

इस्पात जनरल अस्पताल में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ठेका श्रमिक रायसेन मरांडी का शव 17 दिनों से पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:44 PM (IST)
श्रमिक की मौत पर ट्रेड यूनियन व प्रशासन दायित्व निभाएं : दास
श्रमिक की मौत पर ट्रेड यूनियन व प्रशासन दायित्व निभाएं : दास

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इस्पात जनरल अस्पताल में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ठेका श्रमिक रायसेन मरांडी का शव 17 दिनों से पड़ा है। उसकी विधवा पत्नी, बूढ़ी मां एवं मासूम बच्चों के साथ आइजीएच मॉर्ग हाउस के समक्ष धरना देने के साथ ही एडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजू श्रमिक सामुख्य की ओर से ट्रेड यूनियन, प्रशासन एवं आरएसपी प्रबंधन को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए समस्या का शीघ्र समाधान निकालने की जरूरत पर जोर दिया है।

सामुख्य के अध्यक्ष बीएन दास ने कहा है कि आरएसपी के ठेका श्रमिक 52 वर्षीय रायसेन मरांडी की 12 फरवरी को किन परिस्थिति में मौत हुई है यह महत्वपूर्ण है। आश्रित को नौकरी तभी मिल सकती है जब कार्यक्षेत्र में दुर्घटना होने पर मौत हो। यहां स्थिति कुछ और है एवं अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया था। यहां दुर्घटना जैसी स्थिति का उल्लेख नहीं है। वास्तविकता पर विचार नहीं कर ट्रेड यूनियन पीड़ित परिवार वालों को गुमराह कर रहे हैं जो उचित नहीं है। ठेका श्रमिक की मौत पर परिवार वाले 17 दिनों से प्रताड़ित हो रहे हैं। दूसरी ओर इस्पात जनरल अस्पताल जैसे जगह में आंदोलन से शांति भंग हो रही है। इस परिस्थिति में नौकरी, मुआवजा के संबंध में तीनों पक्ष को नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए इसका समाधान निकालना चाहिए। ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी : ब्राह्मणीतरंग थाना अंतर्गत राज्य राजपथ-10 पर भालूपतरा गांव के पास सुंदरगढ़ से वेदव्यास की ओर आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेलर तेज गति से आ रही थी तभी बाइक से कांसबहाल की ओर जा रहे दो युवक उसकी चपेट में आ गए एवं गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनकी पहचान सेक्टर-7 राउरकेला निवासी रोशन लकड़ा एवं संग्राम साहू के रूप में हुई है। दोनों को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया है। वाहन को जब्त कर पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी