सांड के आतंक से ठेठेइपोष के तीन परिवारों ने घर छोड़ा

लहुणीपाड़ा ब्लॉक के ठेठेइपोष गांव के तीन परिवारों को सांड पर पत्थर मारना महंगा पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:18 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:18 AM (IST)
सांड के आतंक से ठेठेइपोष के तीन परिवारों ने घर छोड़ा
सांड के आतंक से ठेठेइपोष के तीन परिवारों ने घर छोड़ा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लहुणीपाड़ा ब्लॉक के ठेठेइपोष गांव के तीन परिवारों को सांड पर पत्थर मारना महंगा पड़ा। सप्ताह भर से सांड उनके घर के पास बैठ कर लोगों पर नजर रख रहा है एवं आने जाने वालों का पीछा कर हमला कर रहा है। ग्रामीणों व पुलिस की ओर से उसे कई बार दूर तक खदेड़ा गया पर फिर से वह वहीं आकर बैठ रहा है। आतंकित तीन परिवार के लोग अब घर छोड़ कर पड़ोस के घर में रह रहे हैं। सांड़ को खदेड़ने के लिए प्रशासन की मदद मांगी गई है।

ठेठेइपोष गांव बदामपाली के डमरू महंतो, सुभाष महंतो व दुबराज महंतो के परिवार वालों का सांड सप्ताह भर से पीछा कर रहा है। सप्ताह भर पहले एक सांड घूमता हुआ वहां पहुंच गया। उसे हटाने के लिए परिवार के लोगों ने उस पर पत्थर मार दिया। तब से सांड बदला लेने के जिद पर अड़ गया है। पहले तीन दिन सांड चुपचाप घर के पास ही बैठा रहा। इसके बाद वह हिसक हो गया एवं लोगों पर हमला करने लगा। तीन परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से उसे गांव से दूर खदेड़ दिया था पर वह फिर से वहीं आकर बैठ गया। भयभीत तीनों परिवार के लोग पड़ोस के घर में आश्रय लिए हुए हैं। उन्होंने सांड को मनाने के लिए शिव मंदिर में भी पूजा की पर कोई लाभ नहीं हुआ। इसके लिए पुलिस की मदद ली गई एवं उसे दूर खदेड़ा गया लेकिन वह फिर वहीं लौट कर आ गया है। भयभीत परिवार वालों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी