चौबीस घंटे में ही उखड़ने लगी मधुसूदन चौक से टै्रफिक गेट के बीच बनी सड़क

कई माह से जर्जर हो चुकी मधुसूदन चौक से लेकर ट्रैफिक गेट चौक की सड़क का जीर्णोद्धार शुक्रवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:15 PM (IST)
चौबीस घंटे में ही उखड़ने लगी मधुसूदन चौक से टै्रफिक गेट के बीच बनी सड़क
चौबीस घंटे में ही उखड़ने लगी मधुसूदन चौक से टै्रफिक गेट के बीच बनी सड़क

जागरण संवाददाता, राउरकेला: कई माह से जर्जर हो चुकी मधुसूदन चौक से लेकर ट्रैफिक गेट चौक की सड़क का जीर्णोद्धार शुक्रवार को किया गया। इससे मार्ग में पड़ने वाले दुकानदारों समेत राहगीर में खुशी देखी गई। राउरकेला महानगर निगम की ओर से इस जर्जर हो चुकी सड़क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। लेकिन सड़क निर्माण के 24 घंटे के अंदर ही इसकी गिट्टी कई जगह उखड़ने लगी है। इससे साफ पता चलता है कि आरएमसी की ओर जिस ठेकेदार को यह सड़क निर्माण करने का काम लाखों रुपये में दिया गया है। वह किस तरह से निम्नमान सड़क का निर्माण कर रहा है। इसे लेकर लोगों ने नाराजगी जताते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बात करने पर उन्होंने दूसरे काम में व्यस्त होने की बात कहते हुए फोन काट दिया। कुतरा में दो वाहनों की टक्कर में एक चालक जख्मी : कुतरा अग्निशमन कार्यालय के पास एसएच-10 पर दो वाहन आमने-सामने टकरा जाने से क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में एक वाहन के चालक को भी गंभीर चोट लगी है। उसे कुतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर घटना की जांच कर रही है। सीमेंट लदा ट्रक राजगांगपुर से सिमडेगा की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से रायपुर से राउरकेला आ रहे वाहन से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे एक वाहन चालक दिलेश कुमार गंभीर चोट लगी और वह दो घंटे तक वाहन में फंसा रहा। कुतरा थाना की पुलिस व अग्निशमन कर्मियों की सहायता से उसे बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया।

chat bot
आपका साथी