नहाने के दौरान शंख नदी की धार में बह गया युवक

कुआरमुंडा पुलिस चौकी अंतर्गत जमुनाडीपा पुल के पास रविवार की शाम को स्नान करने गया युवक शंख नदी की तेज धार में बह गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:02 PM (IST)
नहाने के दौरान शंख नदी की धार में बह गया युवक
नहाने के दौरान शंख नदी की धार में बह गया युवक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कुआरमुंडा पुलिस चौकी अंतर्गत जमुनाडीपा पुल के पास रविवार की शाम को स्नान करने गया युवक शंख नदी की तेज धार में बह गया। साथ नहा रहे युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की पर सफल नहीं हुए। सूचना मिलते ही गांव के लोग वहां पहुंचे तथा पुलिस व अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। विभागीय टीम मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश शुरू की पर देर शाम तक उसका पता नहीं चला।

जमुनाडीपा निवासी 37 वर्षीय सुरेश गौड़ रविवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे स्नान के लिए शंख नदी पर निर्माणाधीन पुल साइड में स्नान के लिए गया था। संतुलन बिगड़ने से वह नदी की तेज धार में चला गया। पास ही दूसरे लोग भी नहा रहे थे और बचाने का प्रयास किया पर वह देखते ही देखते पानी में डूब गया। इसका पता चलने के पर गांव के लोग वहां पहुंचे तथा इसकी जानकारी कुआरमुंडा पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को दी गई। पुलिस व अग्निशमन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश शुरू की। बारिश होने के कारण बचाव कार्य बाधित हुआ। नदी में पानी अधिक होने के कारण भी अग्निशमन दल को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम तक तलाशी के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। मृत आरएसपी कर्मी के आश्रित को नौकरी : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के हॉट स्ट्रिप मिल कर्मी 56 वर्षीय मधुसूदन नायक की 9 जून को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई। राउरकेला श्रमिक संघ के महासचिव प्रशांत बेहरा ने प्रबंधन के साथ मिलकर अनुकंपा नियुक्ति की मांग की थी। प्रबंधन ने इसे स्वीकार करते हुए मधुसूदन नायक की पत्नी नीलांबरी नायक को संयंत्र में नौकरी का ऑफर दिया है। आरएसपी प्रबंधन के इस फैसले का राउरकेला श्रमिक संघ की ओर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया गया है।

chat bot
आपका साथी