लॉकडाउन की आड़ में दो का चार बनाने में जुटे व्यापारी

लॉकडाउन का बहाना बना कर शहर के बड़े कारोबारी शहरवासियों को लूटने में जुटे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:12 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:12 AM (IST)
लॉकडाउन की आड़ में दो का चार बनाने में जुटे व्यापारी
लॉकडाउन की आड़ में दो का चार बनाने में जुटे व्यापारी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लॉकडाउन का बहाना बना कर शहर के बड़े कारोबारी शहरवासियों को लूटने में जुटे हुए हैं। राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा होने के कुछ दिन पूर्व से ही शहर के थोक व्यापारी चावल, दाल, सरसों, चना सहित रिफाइन तेल आदि मंगा कर स्टॉक कर लिया। अब लॉकडाउन शुरू हो जाने से वे चावल में प्रति 25 किलों के पैकेट पर 20 से 50 रुपये तक ज्यादा दाम लेकर बेच रहे हैं। खुदरा व्यापारियों द्वारा इस बावत सवाल किए जाने पर थोक व्यापारी कई बहाने बना कर अपना उल्लू सीधा कर रहे है। खुदरा व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से शहर में चावल, तेल, दाल के गोदामों में छापेमारी करने पर सच्चाई सामने आएगी। खुदरा दुकानदारों की माने तो शहर के मुख्य थोक बाजार प्लांट साइट अंचल, डिगोंडेना गली, पुराना स्टेशन रोड, पावर हाउस रोड, बिसरा डाहर गली, ओरामपाड़ा आदि जगहों पर स्थित गोदामों में व्यापारियों की ओर से बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री का स्टाक किया गया है। हालांकि बुधवार को आपुर्ति अधिकारी ने सेक्टर -2 स्थित एक थोक चावल व्यापारी के यहां छापेमारी की लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा। राउरकेला बाजार की कीमत प्रति किलो

पहले अभी

चावल- 28 से 30 30 से 40

अरहर दाल 95से 100 110 से 115

मूंग दाल 90 से 95 100 से 110

मसूर दाल 70 से 75 85 से 95

चना दाल- 70 80

बीरी दाल 105 105

सरसो तेल 130 से 45 160 से 188

रिफाइन तेल 100 से 105 140 से 150

चीनी- 40 40

आटा- 25 से 28 30 से 35

आलू 13 से 15 20

प्याज 12 से 13 20 रुपया

chat bot
आपका साथी