शाम को टहलने निकले अधिवक्ता से लूट की कोशिश

शाम को टहलने निकले बासंती कॉलोनी निवासी अधिवक्ता संतोष भद्र को रोक कर उन्हें लूटने का प्रयास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:40 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:40 AM (IST)
शाम को टहलने निकले अधिवक्ता से लूट की कोशिश
शाम को टहलने निकले अधिवक्ता से लूट की कोशिश

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

शाम को टहलने निकले बासंती कॉलोनी निवासी अधिवक्ता संतोष भद्र को रोक कर उन्हें लूटने का प्रयास किया गया। हालांकि लुटेरों को धक्का देकर भाग निकलने के कारण अधिवक्ता का मोबाइल आदि सामान बच गया। लुटेरे उनसे केवल 20 रुपये ही लूट पाए। संतोष भद्र ने बताया कि वह रोजाना शाम को टहलने के लिए निकलते है। गुरुवार की शाम को भी वह टहलने निकले थे। वे बासंती ओवरब्रिज से होते हुए उदितनगर थाना, हनुमान वाटिका चौक से निकलकर रिग रोड के बिरजापाली ओवरब्रिज पर शाम 6 बजे पहुंचे। इसी समय बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे तथा उन्हें रोका। इसके बाद धमकाते हुए पैसे छीनने के लिए वे उनकी जेब टटोलने लगे। उनसे मोबाइल फोन भी छीनने की कोशिश की। एक जेब से उन्होंने 20 रुपये का नोट निकाल लिया। खुद को लुटने से बचाने के लिए वे लुटेरों को धक्का देकर हनुमान वाटिका चौक की ओर दौड़ लगा दी। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों को फोन कर वहां बुलाया तथा पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। लेकिन साढ़े सात बजे तक पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंची थी। जिसे लेकर अधिवक्ताओं में नाराजगी देखी गई। किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में विवाहित युवक गिरफ्तार : किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में उदितनगर थाना की पुलिस के द्वारा विवाहित शरत कुमार राउत को गिरफ्तार किया गया है। उसे पोक्सो कोर्ट सुंदरगढ़ में पेश करने के साथ ही घटना की जांच जारी रखी गई है। उदितनगर थाना क्षेत्र निवासी आरोपित शरत ने मंगलवार की शाम को किशोरी को घर बुलाया एवं उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसने इसकी जानकारी किसी को देने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी। शाम को जब किशोरी के परिवार वालों को इसका पता चला तो उन्होंने थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। आरोपित विवाहित है एवं उसके बच्चे भी हैं।

chat bot
आपका साथी