चक्रधरपुर मंडल में 130 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से चचलेंगी ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-कुर्ला मार्ग में पैसेंजर ट्रैफिक के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 12:56 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 12:56 AM (IST)
चक्रधरपुर मंडल में 130 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से चचलेंगी ट्रेनें
चक्रधरपुर मंडल में 130 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से चचलेंगी ट्रेनें

जागरण संवाददाता, राउरकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-कुर्ला मार्ग में पैसेंजर ट्रैफिक के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सर्वाधिक माल ढुलाई में उपयोग होने वाले इस मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल में 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परीक्षण पूरा हो चुका है। सीआरएस की अनुमति से इस महीने के अंत तक 130 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ियां चल सकेंगी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल के आसनबनी से झारसुगुड़ा तक 278 किलोमीटर रेल खंड में थर्ड लाइन के लिए 2015-16 में स्वीकृति मिली थी और इसका काम तेजी से चला। आदित्यपुर से बिसरा तक 145 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। इस भाग में ट्रेन चल रही है। झारसुगुड़ा से बामड़ा तक 37 किलोमीटर यह काम पूरा हो चुका है एवं धुतरा से बामड़ा तक 28 किलोमीटर के बीच गाड़ियां थर्डलाइन पर चलने लगी हैं। बिसरा से बामड़ा, 76 किलोमीटर तक थर्ड लाइन का काम प्रगति पर है। पानपोष में ब्राह्मणी नदी पर नया पुल एक दो सप्ताह के अंदर पूरा हो जाएगा। बंडामुंडा ए केबिन, राउरकेला आरआरआइ की बड़ी बिल्डिग बनकर तैयार हो चुकी है। इस परियोजना के क्रियान्वयन में रेल की जमीन पर अतिक्रमण बाधक है। निर्माण के लिए जमीन को खाली कराने के एवज में मुआवजा मिलने का दुष्प्रचार भी किया जा रहा है। इससे बिसरा- लिक सी विमलागढ़ खंड में भी अड़चनें आ रही है।

chat bot
आपका साथी