कवि सम्राटपाली इलाके से पकड़ाया नाग सांप

बुधवार को सेक्टर 5 गोलघर के पास कवि सम्राटपाली इलाके से एक नाग सांप को पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:09 PM (IST)
कवि सम्राटपाली इलाके से पकड़ाया नाग सांप
कवि सम्राटपाली इलाके से पकड़ाया नाग सांप

जासं, राउरकेला : बुधवार को सेक्टर 5 गोलघर के पास कवि सम्राटपाली इलाके से एक नाग सांप को पकड़ा गया। करीब साढ़े तीन फीट लंबा नाग सांप कवि सम्राटपाली इलाके में रहने वाले उदय मांझी के आवास में एक कमरे में छिपा हुआ था। सांप को देख मांझी ने स्नेक हेल्पलाइन के सदस्य कमलाकांत बारिक से फोन पर संपर्क किया। सूचना पाकर बारिक अपने सहयोगी कुना महालिक और निरंजन मल्लिक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया जिसे वन विभाग की सहायता से जंगल में छोड़ा गया। लक्ष्य लेकर काम करने से सिद्धि लाभ मिलता है : बंडामुंडा के बी-सेक्टर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पूर्व छात्रों को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में खिरोद बराल उपस्थित होकर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंसान के जीवन में हर किसी का एक लक्ष्य होना चाहिए। लक्ष्य के बिना भविष्य का कोई भी महत्व नही होता है। जिसके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं है, वह कभी विकास लाभ नहीं कर सकता है। लक्ष्य लेकर काम करने से सिद्धि लाभ मिलता है। विद्यालय के प्रधान आचार्य गिरिधारी दलेई ने कार्यक्रम के दौरान छात्रों को अतिथि का परिचय प्रदान किया। इस दौरान स्कूल के सौ से अधिक पूर्व छात्र छात्राओं ने उपस्थित होकर अपने अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद की प्रमुख रुमा डे के संचालन में आयोजित इस सम्मेलन में शिक्षक शिक्षिकाओं समेत बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लेकर अपने-अपने अनुभव साझा किए।

chat bot
आपका साथी