रोटरी कम्यूनिटी की नई कमेटी ने संभाला कार्यभार

रोटरी क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन अधीनस्थ रोटरी कम्यूनिटी कर्पस टांगरपाली की नई कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 09:11 PM (IST)
रोटरी कम्यूनिटी की नई कमेटी ने संभाला कार्यभार
रोटरी कम्यूनिटी की नई कमेटी ने संभाला कार्यभार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रोटरी क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन अधीनस्थ रोटरी कम्यूनिटी कर्पस टांगरपाली की नई कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। नई कमेटी ने क्लब के सहयोग से नेत्र जांच शिविर, युवाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर समेत विभिन्न सेवा कार्य करने की जानकारी दी।

रोटरी कम्यूनिटी कर्पस टांगरपाली की वर्ष 2021-22 के लिए पुनर्गठित कमेटी में कोर्प लीडर भादुराम मरांडी, प्रशासनिक लीटर आनंद मुर्मू, वोकेशनल सर्विस लीडर विश्वनाथ सोरेन व बीजू बिरुआ, कम्यूनिटी सर्विस लीटर सरोजिनी सोरेन, फुलमनि हेंब्रम, कोषाध्यक्ष भुंडा नायक, कोर्प एडवाइजर खेलाराम मुर्मू, पीरुचरण मुर्मू, सालाइ सोरेन, कारु माझी को दायित्व दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में रोटरी क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष असीम महंती, आरसीसी टांगरपाली के चेयरमैन रजनीकांत वजीर, सचिव संजय अग्रवाल, जितेन्द्र प्रसाद, मुकेश भज्जिका, गौतम शर्मा, डा. सुबोध मेहेर, सतीश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मिताली महंती, संजय पुरोहित समेत अन्य लोग शामिल थे। भाजपा का कोल्ड स्टोरेज व रेललाइन निर्माण का प्रस्ताव : लाठीकटा ब्लाक भाजपा की कार्यकारिणी बैठक शॉमिल चौक स्थित एक होटल में आयोजित की गई। इसमें कोल्ड स्टोरेज निर्माण, मिनी स्टेडियम निर्माण समेत विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत चुनाव, मोदी सरकार की जनहित योजनाएं, वेदव्यास में हैंगिग ब्रिज, कलुंगा स्टेशन में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के ठहराव, स्थानीय युवाओं को नियुक्ति, प्रदूषण पर नियंत्रण, कलुंगा बेलडीह नाला में पुल निर्माण, नया ब्लॉक कार्यालय निर्माण, 12 पंचायत को लेकर नई तहसील बनाने, किलिगा में फुटबॉल मैदान निर्माण, बलांडा में कोल्ड स्टोरेज के निर्माण, कलुंगा में फ्लाइ ओवर निर्माण, लाठीकटा-जलदा से होकर गर्जन तक नई रेललाइन के निर्माण का प्रस्ताव भी लाया गया। बैठक में दशरथी किसान, अजय कंसारी, मलय महापात्र, आशिफ इकबाल, संजीत साहू, गुरिदर सिंह, सुरेन्द्र देहुरी, श्रीधर स्वाईं, ओमकार सिंहदेव, राम कुमार मौर्य, सुभाष तिर्की, सुकुरु किसान, सचिन एक्का, राजू गौड़, अविनाश किसान, राजीव तिर्की, सहदेव खाखा, पटेल लकड़ा, विकास साहू, रमन झा, जगन्नाथ कुजूर, दिलीप बड़ाइक, पटेल लकड़ा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी