होटल कारोबारी सज्जन मित्तल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दस हिरासत में

शहर के होटल कारोबारी तथा डीएवी स्कूल गली निवासी सज्जन मित्तल हत्याकांड की गुत्थी को राउरकेला जिला पुलिस ने सुलझा लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 08:25 AM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 08:25 AM (IST)
होटल कारोबारी सज्जन मित्तल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दस हिरासत में
होटल कारोबारी सज्जन मित्तल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दस हिरासत में

जागरण संवाददाता, राउरकेला : शहर के होटल कारोबारी तथा डीएवी स्कूल गली निवासी सज्जन मित्तल हत्याकांड की गुत्थी को राउरकेला जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। विगत नौ फरवरी की रात लगभग 11 बजे सज्जन मित्तल की हत्या के बाद एसपी मुकेश कुमार भामो खुद इस मामले की जांच करने के साथ अभियुक्तों को पकड़ने के लिए तीन स्पेशल टीम का गठन किया। अपराधियों की तलाश में ये स्पेशल टीम बिहार, झारखंड़ और छत्तीसगढ़ गई थी। जिसमें से एक स्पेशल टीम ने बिहार के मुंगेर जिला से तीन अपराधियों समेत लगभग दस लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में मृतक के परिवार के लोगों की भी संलिप्तता सामने आने की बात कही जा रही है। कुछ दिनों से पुलिस इन अपराधियों को झीरपानी थाना में रख कर इनसे घटना के संबंध में कड़ी पूछताछ की। इनकी निशानदेही पर स्पेशल टीम ने सोमवार की शाम को प्लांट साइट थाना अंर्तगत गुरुद्वारा रोड से एक युवक तथा उदितनगर पेट्रोल पंप के निकट से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस ने छापेमारी की। सभी अपराधियों को प्लांट साइट थाना लाया गया। सूत्रों की माने तो सभी आरोपित राउरकेला के ही हैं। सज्जन का एक जमीन से जुड़े मामले को लेकर विगत कुछ माह से एक व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था। इस मसले को सज्जन के भाई ने भी घटना के पीछे मुख्य कारण बताया था। हालांकि पुलिस जांच में बाधा आने का हवाला देकर संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया है। बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी