जुनियानी में जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या

लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत जुनियानी गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़े ने छोटे भाई पर कुदाल से वार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:16 PM (IST)
जुनियानी में जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या
जुनियानी में जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत जुनियानी गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़े ने छोटे भाई पर कुदाल से वार कर दिया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है एवं घटना की जांच कर रही है।

जुनियानी गांव निवासी सुदन मुंडा के बेटे 47 वर्षीय प्रधान मुंडा एवं 50 वर्षीय टापिया मुंडा के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद था। मंगलवार को प्रधान मुंडा ट्रैक्टर से खेत की जोताई करने के बाद खेत की मेढ़ ठीक कर रहा था। तभी बड़ा भाई टापिया मुंडा वहां पहुंचा और जमीन को लेकर फिर उनके बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में टापिया ने कुदाल से प्रधान के सिर पर वार कर दिया। एक चोट लगने के बाद जब वह गिर गया तब उस पर कई वार किए एवं गंभीर चोट के कारण वह अचेत हो गया। सूचना मिलते ही लहुणीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी प्रधान को इलाज के लिए लहुणीपाड़ा अस्पताल पहुंचाया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा शव को जब्त कर उसका पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया गया, साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया एवं घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। शिक्षिका से दु‌र्व्यवहार का मामला दर्ज : हेमगिर थाना में शिक्षिका से दु‌र्व्यवहार का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि 9 अक्टूबर की दोपहर को वह स्कूल से अकेली लौट रही थी। तभी अमिताभ पटेल नामक युवक पीछा करते बाइक से वहां आया व एकांत में अकेला पाकर उसके साथ दु‌र्व्यवहार किया। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस द्वारा अमिताभ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है एवं आरोपित की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी