डीएमएफ राशि से खदान प्रभावित अंचल और जिले का होगा विकास : जिलापाल

सुंदरगढ़ जिला खनिज संस्थान (डीएमएफ) के निदेशक मंडल की आठवीं वार्षिक बैठक जिलापाल निखिल पवन कल्याण की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:43 PM (IST)
डीएमएफ राशि से खदान प्रभावित अंचल और जिले का होगा विकास : जिलापाल
डीएमएफ राशि से खदान प्रभावित अंचल और जिले का होगा विकास : जिलापाल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिला खनिज संस्थान (डीएमएफ) के निदेशक मंडल की आठवीं वार्षिक बैठक जिलापाल निखिल पवन कल्याण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलापाल कार्यालय स्थित सदभावना भवन में हुई बैठक में डीएमएफ फंड की मदद से जिले के विभिन्न परियोजनाओं से विकास कार्य करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी निखिल पवन कल्याण ने कहा कि यह राशि सुंदरगढ़ जिले में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर ही खर्च की जा रही है। उन्होंने डीएमएफ के काम पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि जिले के विकास के साथ अब यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि यह राशि सुंदरगढ़ जिले में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में खर्च की जा रही है। बैठक में सांसद जुएल ओराम ने खदान प्रभावित कोइडा, लहुनीपाड़ा और हेमगिरि समेत राजमार्ग 215 और 220, लहुनीपाड़ा ब्लॉक में राजामुंडा-कलईपोष सड़क और हेमगिर ब्लॉक में बंकीबहाल-टपरिया सड़क की मरम्मत का प्रस्ताव रखा। उन्होंने राउरकेला में ट्रक टर्मिनल के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा। विधायक कुसुम टेटे ने सुंदरगढ़ शहर के चारों ओर रिग रोड के निर्माण का प्रस्ताव रखा। इसी तरह, बीरमित्रपुर के विधायक शंकर ओराम ने सुझाव दिया कि सुंदरगढ़ जिले की हर पंचायत में खेल का बुनियादी ढांचा विकसित किया जाए, ताकि बच्चों को छोटी उम्र से ही खेलों की ओर आकर्षित किया जा सके। कोइड़ा के पाटमुंडा में नदी में डूबने से युवक की मौत : कोइड़ा थाना अंतर्गत पाटमुंडा के निकट नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। पाटमुंडा निवासी रामकिशोर मुंडा रात को शौच के लिए नदी के किनारे गया था एवं नहीं लौटा। सुबह जब लोग नदी में गए तब उनकी नजर उस पर पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। रामकिशोर मुंडा रात को घर से निकला था एवं नहीं लौटा। परिवार के लोगों को सुबह इसका पता चला। सुबह हमेशा की तरह वह बाहर जाता था। इस कारण लोग उसकी तलाश नहीं कर रहे थे। देर सुबह जब लोग स्नान के लिए नदी के किनारे गए तब उनकी नजर उस पर पड़ी। पानी में वह मृत पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को जब्त किया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी