पीसीसी सड़क बना ड्रेन बनाना भूल गया ठेकेदार

विभिन्न ग्राम पंचायतों के विकास के लिए सरकार लाखों रुपये जारी कर रही है। जिला और प्रखंड के रास्ते यह पैसा ग्राम पंचायतों तक पहुंचता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:54 PM (IST)
पीसीसी सड़क बना ड्रेन बनाना भूल गया ठेकेदार
पीसीसी सड़क बना ड्रेन बनाना भूल गया ठेकेदार

संसू, बिसरा: विभिन्न ग्राम पंचायतों के विकास के लिए सरकार लाखों रुपये जारी कर रही है। जिला और प्रखंड के रास्ते यह पैसा ग्राम पंचायतों तक पहुंचता है। कानूनी प्रविधान के अनुसार, ग्राम पंचायतों को मिलने वाली राशि खर्च करने का अधिकार ग्राम पंचायत का है। इस दायित्व को सरपंच व सचिव निभाते हैं। लेकिन बिसरा प्रखंड के अधिकांश सरपंच अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं। इसका लाभ ठेकेदार उठा रहे हैं। इस पर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि आज कल बिसरा प्रखंड में ठेकेदारी प्रथा हावी है। पंचायतों को मिलने वाले फंड पर ठेकेदार गिद्ध दृष्टि जमाए रहते हैं। स्थानीय ठेकेदार हर बार किसी प्रकार से सरपंच से गांव में विकास कराने का ठेका लेते हैं। कच्चे माल की आपूर्ति और मजदूरी भुगतान के नाम पर सरपंच व सचिव से पैसा भी लेते हैं और काम को आधा अधूरा कराकर गायब हो जाते हैं। या घटिया सामग्री का उपयोग निर्माण कार्य में किया जाता है। ऐसा ही एक मामला बिसरा पंचायत में देखने को मिला। बिसरा के थाना चौक के पास 2019-2020 में दिलीप होटल से लेकर सिद्धू होटल तक करीब 4 लाख की लागत से ड्रेन व पीसीसी रोड निर्माण का कार्य ठेकेदार को दिया गया था। लेकिन ठेकेदार ने केवल पीसीसी रोड का ही निर्माण किया। ड्रेन का निर्माण बिल्कुल भी नहीं हुआ। इसके बाद ठेकेदार ने पूरी राशि भी उठा ली। परंतु कार्य अधूरा है। ड्रेन नहीं होने से जलजमाव हो रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमेशा इस रोड पर गंदा पानी जमा रहता है। पीसीसी रोड के समीप लगा बोर्ड पूरी योजना को बयां कर रहा है।

chat bot
आपका साथी