चाय ठेला से टकराई कार, क्षतिग्रस्त

प्लांट साइट थाना अंर्तगत स्टेशन रोड में रविवार की शाम तेज रफ्तार कार रोड के किनारे चाय के ठेला से टकरा गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:28 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:28 AM (IST)
चाय ठेला से टकराई कार, क्षतिग्रस्त
चाय ठेला से टकराई कार, क्षतिग्रस्त

जागरण संवाददाता, राउरकेला : प्लांट साइट थाना अंर्तगत स्टेशन रोड में रविवार की शाम तेज रफ्तार कार रोड के किनारे चाय के ठेला से टकरा गई। जिससे ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे कई लोग अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।

स्टेशन रोड में विधवा दीपांजलि पटनायक चाय का ठेला लगा कर किसी तरह अपना और परिवार का भरण-पोषण करती है। रविवार की शाम कार चालक बाबुली तेज रफ्तार में उधर से गुजर रहा था। इसी दौरान लॉक डाउन के कारण बंद पड़े चाय के ठेला को टक्कर मार दिया। इससे ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। वहां से गुजर रहे कई लोग भी अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। सूचना मिलने पर दीपांजलि ठेला के पास पहुंचने पर कार चालक बाबुली ने अपनी गलती मानते हुए ठेला बनवाने के लिए खर्च देने पर राजी हुआ तथा पुलिस में शिकायत नहीं करने का अनुरोध किया। इस पर दीपांजलि राजी हो गई। लेकिन बाबुली अब मुआवजा देने से मुकरने के साथ गाली-गलौज करने की बात दीपांजलि ने कही है। मैट्रिक के छात्र ने की खुदकुशी : सुंदरगढ़ टाउन थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। भवानीपुर गांव निवासी संजय पटेल का 15 वर्षीय पुत्र उत्कल पटेल स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र था। वह घर में रहकर ही मैट्रिक की तैयारी कर रहा था। परिवार के लोग बाहर गए थे तब उसने अपने घर में फांसी लगा ली। परिवार के लोग जब घर लौटे तब उन्हें इसका पता चला। परिवार वालों से सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और इसकी छानबीन शुरू की है। छात्र की खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी