बारिश से दिनभर अस्त-व्यस्त रहा जनजीवन

सावन के महीने के साथ-साथ मानसून भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:51 PM (IST)
बारिश से दिनभर अस्त-व्यस्त रहा जनजीवन
बारिश से दिनभर अस्त-व्यस्त रहा जनजीवन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सावन के महीने के साथ-साथ मानसून भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार ओड़िशा के सुंदरगढ़ समेत 6 जिलों में आगामी तीन तक भारी बारिश से लेकर कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बारिश के कारण स्मार्ट सिटी राउरकेला में भी जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार की भोर से हो रही बारिश देर शाम तक जारी रही। इससे शहर की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव के कारण दिन भरा कारोबार प्रभावित होने के साथ ही निचले इलाके में रहने वालों को तमाम असुविधा का सामना करना पड़ा। खास कर सड़क किनारे गुमटी व ठेला लगाकर नाश्ता आदि सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की आमदनी बारिश की भेंट चढ़ गई। भोर से शुरू बारिश के कारण ड्यूटी व अन्य जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़गांव में बारिश के लिए इंद्रदेव की पूजा : पर्याप्त बारिश नहीं होने से जिले में खेती का काम प्रभावित हो रहा है। बड़गांव ब्लाक के सिगारमुंडा गांव में इंद्रदेव को खुश करने के लिए ग्रामीणों की ओर से हवन व पूजा की गई। पूजा कमेटी के अध्यक्ष जेनामणि राउत, सदस्य लिपुन राउत, हेमंत राउत, सुमंत राउत, आनंद सरपटिया, किशोर बारसतिया ने पूजा में शामिल हुए। परंपरागत तरीके से पुजारी सास्वत पाणीग्राही ने यहां पूजा संपन्न कराया। ग्रामीणों का विश्ववास है कि इंद्रदेव की पूजा करने से बारिश होगी एवं खेती का काम शुरू हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक जिले में सामान्य से कम बारिश होने के कारण कई क्षेत्रों में धान की रोपनी का काम शुरू नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी