झाड़फूंक के चक्कर में बालक की गई जान

कुतरा ब्लाक अंतर्गत उडरमा गांव में सर्पदंश के बाद अस्पताल ले जाने के बजाय परिवार के लोग झाड़फूंक कराने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:04 PM (IST)
झाड़फूंक के चक्कर में बालक की गई जान
झाड़फूंक के चक्कर में बालक की गई जान

जासं, राउरकेला : कुतरा ब्लाक अंतर्गत उडरमा गांव में सर्पदंश के बाद अस्पताल ले जाने के बजाय परिवार के लोग झाड़फूंक कराने लगे। इससे सांप का जहर शरीर में फैल गया एवं 12 वर्षीय विजय माझी की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया एवं अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।

विजय माझी गुरुवार की रात को अपने घर में सो रहा था। तभी उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने के बजाय पहले झाड़फूंक कराने लगे। उसकी हालत सुधरने के बजाय बिगड़ने लगी। इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर शाम करीब चार बजे कुतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को जब्त करने के साथ ही पुलिस द्वारा उसे पोस्टमार्टम के लिए राजगांगपुर भेजा गया। इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। हाइवा की टक्कर से स्कूटी सवार जख्मी : कलुंगा- गुरुंडिया मार्ग में तुमरन के पास बगडेगा घाटी में हाइवा की टक्कर से स्कूटी सवार युवक जख्मी हो गया। उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुआरमुंडा निवासी अमित तिर्की स्कूटी से गुरुंडिया की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने उसे टक्कर मार दिया। इससे अमित को गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे कलुंगा पुलिस चौकी के अधिकारी महेश्वर मेहेर ने ने जख्मी अमित को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा तथा दोनों वाहनों को जब्त कर घटना की जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी