भाई व भाभी पर हमला कर फरार आरोपित गिरफ्तार

सुंदरगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध में संलिप्त आरोपित धरमजीत बूृड़ा उर्फ डइना भाई व भाभी पर जानलेवा हमला कर फरार था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:02 PM (IST)
भाई व भाभी पर हमला कर फरार आरोपित गिरफ्तार
भाई व भाभी पर हमला कर फरार आरोपित गिरफ्तार

जासं, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध में संलिप्त आरोपित धरमजीत बूृड़ा उर्फ डइना, भाई व भाभी पर जानलेवा हमला कर फरार था। टाउन थाना की पुलिस ने उसे महंतीपाड़ा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। धरमजीत ने मई में अपने भाई व भाभी पर जानलेवा हमला किया था एवं फरार था। घायल भाई-भाभी को पहले सुंदरगढ़ सदर अस्पताल फिर बुर्ला मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया था जहां उनका इलाज चल रहा है। आरोपित के महंतीपाड़ा स्थित निवास पर लौटने की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर संतोष सेठी की अगुवाई में छापेमारी की गई। पुलिस को देख कर वह भागने की कोशिश कर रहा था पर उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। गोवंश के साथ पिकअप जब्त : कुतरा के पास खतकुल बहाल में बोलेरो पिकअप से गोवंश लेकर बिसरा की ओर जाने की सूचना पर ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसमें 10 गोवंश लदे वाहन को जब्त किया गया। खतकुल बहाल से गोवंश को लेकर वाहन के आने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा शॉमिल चौक के पास उसे रोका गया एवं इसकी जांच की गई। हालांकि चालक व कारोबारी वहां से भागने में सफल रहे। गोवंश को जब्त कर वेदव्यास गोशाला को सौंपा गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। चोरी के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार : देवगांव इलाके में चोरी के एक पुराने मामले में फरार आरोपित को रघुनाथपाली थाना की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वर्ष 2016 में चोरी की एक बड़ी घटना में वह शामिल था। इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी थी जबकि शंभू दास फरार हो गया था। उसके घर लौटने की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और छापेमारी कर उसे दबोच लिया। पुलिस द्वारा चोरी के मामले में उससे पूछताछ भी की गई इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी