कोरोना से जंग में सब पर चल रहा कानूनी डंडा

सुंदरगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:19 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:19 AM (IST)
कोरोना से जंग में सब पर चल रहा कानूनी डंडा
कोरोना से जंग में सब पर चल रहा कानूनी डंडा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से सरकारी निर्देशों का पालन कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लॉकडाउन पर दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस व प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में जिले में 10 हजार 676 लोगों तथा एक हजार 73 से अधिक दुकान व संस्थाओं से 51 लाख 79 हजार 540 रुपये से अधिक की वसूली की गई है। इनमें 10 से अधिक कार्यालय शामिल हैं। 167 से अधिक दुकान व संस्था के दफ्तर सील किए गए हैं।

राउरकेला में पुलिस व प्रशासन की ओर से 13 मई तक पांच हजार 153 लोगों को लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करते पकड़ा गया है। इसी तरह 174 दुकान एवं संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22 लाख 61 हजार, 280 रुपये जुर्माना वसूला गया। 43 दुकान एवं व्यवसायिक संस्थानों को सील किया गया है। सुंदरगढ़ जिले में 9 मई तक कोरोना नियम का उल्लंघन करने वाले 10 हजार 676 लोगों को पकड़ा गया। एक हजार 73 दुकान एवं व्यवसायिक संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। सुंदरगढ़ पुलिस जिले में 1146 लोगों को पकड़ा गया एवं तीन दुकानों से पांच लाख, 77 हजार 900 रुपये जुर्माना वसूला गया है। इस बीच तीन दुकान भी सील की गई। राउरकेला महानगर निगम की ओर से 174 लोगों तथा 66 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई एवं उनसे एक लाख, 19 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया। 24 दुकानों को सील किया गया। सुंदरगढ़ सदर प्रखंड के नौ तहसील क्षेत्र में दो हजार 243 लोगों को नियम का उल्लंघन करते पकड़ा गया एवं 508 दुकान, 8 कार्यालय व संस्थानों से 12 लाख 68 हजार 50 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान 22 दुकानें सील की गई। पानपोष अनुमंडल के पांच तहसील क्षेत्र में 1253 लोगों को पकड़ा गया। 133 दुकान तथा दो कार्यालयों से चार लाख, 39 हजार 930 रुपये जुर्माना वसूला गया एवं 51 दुकान सील की गई। बणई अनुमंडल के चार तहसील क्षेत्रों में 697 लोगों को नियम का उल्लंघन करते पकड़ा गया। इसी तरह 189 दुकान एवं संस्थाओं से नियम का उल्लंघन करने पर कुल पांच लाख, 12 हजार 980 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस क्षेत्र में कुल 24 दुकान व संस्थानों को सील किया गया।

chat bot
आपका साथी