सुंदरगढ़ जिले के 10 केंद्रों में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

सुंदरगढ़ जिले के 10 केंद्रों में ओडिशा शिक्षक पात्रता जांच (ओटीईटी) परीक्षा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:55 PM (IST)
सुंदरगढ़ जिले के 10 केंद्रों में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा
सुंदरगढ़ जिले के 10 केंद्रों में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के 10 केंद्रों में ओडिशा शिक्षक पात्रता जांच (ओटीईटी) परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें चार हजार 223 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थी अधिक होने से केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी का पालन करना संभव नहीं हुआ एवं कई तरह की अव्यवस्था देखी गई। जिले में भवानी शंकर हाईस्कूल सुंदरगढ़, सरकारी बालिका हाईस्कूल, सेंट मेरी बालिका हाईस्कूल सुंदरगढ़, सरकारी हाईस्कूल उदितनगर, एनएसी एसटी हाईस्कूल सेक्टर-20, सरकारी बालिका हाईस्कूल राउरकेला, एनआइटी कैंपस हाईस्कूल, टाउन हाईस्कूल डेली मार्केट, एनएसी एसटी हाईस्कूल सेक्टर-6, डेवलप्ड एरिया हाईस्कूल न्यू एलआइसी कालोनी केंद्र में दो पाली में परीक्षा ली गई। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल चार हजार 528 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 305 अनुपस्थित रहे जबकि चार हजार 528 परीक्षा में शामिल हुए। उदितनगर सरकारी हाईस्कूल में 928 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि एनएसी एसटी हाईस्कूल में 617, सरकारी बालिका हाईस्कूल में 234, एनएसी एसटी स्कूल में 335, डेवलप्ड एरिया स्कूल में 323, भवानीशंकर स्कूल में 643, सरकारी बालिका हाईस्कूल में 445, सेंटमेरी स्कूल में 329 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। केंद्र के भीतर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सीट का प्रबंध किया गया था पर बाहर काफी भीड़ रही। अंदर जाने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने से परीक्षार्थी एक-दूसरे से सटे नजर आए। बसंती कालोनी में रात में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान : बासंती कालोनी में शुक्रवार की रात जगन्नाथ मंदिर के पास से तारणी हुंडी तक सड़क से अतिक्रमण हटाया गया। राउरकेला नगर निगम की ओर से यह कार्रवाई कोरोना के मद्देनजर की गई। यहां सड़क पर अवैध रूप से दुकानें लगाए जाने से शाम को भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इससे जाम लग रहा था। इन दुकानों के कारण शारीरिक दूरी नियम का भी उल्लंघन हो रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद आरएमसी की ओर से अतिक्रमण हटाया गया। दुकानदारों को सड़क पर सामान नहीं लगाने की हिदायत दी गई। वहीं ठेला व खोमचे वालों को वहां से हटा दिया गया। साथ ही दुकानों के सामने गोल आकृति बनाई गई। ताकि सामान लेने के लिए आने वाले ग्राहक शारीरिक दूरी का पालन कर सकें।

chat bot
आपका साथी