चंदन मेमोरियल क्रिकेट पर तारिणी क्लब का कब्जा

रोटेक्ट्र व रोटरी क्लब आफ राउरकेला स्टील सिटी की ओर से गांधी कालेज देवगांव मैदान में आयोजित चंदन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच उत्कल टाइगर ओर तारिणी क्लब के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 09:48 PM (IST)
चंदन मेमोरियल क्रिकेट पर तारिणी क्लब का कब्जा
चंदन मेमोरियल क्रिकेट पर तारिणी क्लब का कब्जा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रोटेक्ट्र व रोटरी क्लब आफ राउरकेला स्टील सिटी की ओर से गांधी कालेज, देवगांव मैदान में आयोजित चंदन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच उत्कल टाइगर ओर तारिणी क्लब के बीच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्कल टाइगर टीम ने 61 रन बनाए। इसके जवाब में तारिणी क्लब ने चार विकेट शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर मैच जीत लिया। सात दिवसीय इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इसमें फर्टिलाइजर टाइगर, मां तारिणी टीम, चैंपियन टीम, उत्कल टाइगर, जलदा इलेवन, ओडिशा क्लब, जगन इलेवन, साउथ टाइगर, लिजेंड इलेवन, बंधबासा इलेवन, रॉयल टाइगर, मॉडर्न इंडिया इलेवन, तेलगू- इलेवन, टावर-इलेवन, सेक्टर-21 टाइगर, सुपर किग इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। समापन समारोह में चंदन के पिता शारदाकांत दास ने अतिथियों का स्वागत किया। कालेज की प्रिसिपल संध्यारानी बराल, राकेश चोपड़ा, दिलीप महांती, बलदेव सिंह, संतोष पाइकराय ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में देवगांव यूथ एसोसिएशन के दिवाकर, संजीव, सोनू, पूर्ण, देवानंद, तुसार, विद्या, ज्ञान विकास, कालिया, मनीष कुमार प्रमुख सक्रिय रहे। भोईपाली में जंघा बड़देव पूजा की तैयारी शुरू : गोंड समाज के आराध्य देव व कृष्ण के अंश माने जाने वाले जंघा बड़देव की वार्षिक पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। भोईपाली में जंघा बड़देव का मंदिर है जहां गोंड समाज के लोग हर साल बड़देव की पूजा करते हैं। इसमें ओडिशा के साथ झारखंड व छत्तीसगढ़ से भी समाज के लोग शामिल होत हैं।

जंघा बड़देव मंदिर में पूजा को लेकर अध्यक्ष नित्यानंद नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारी पर चर्चा की गई। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा होगी। बैठक में जिला अध्यक्ष विपिन बरीहा, सचिव कर्ण नायक, जयपाल नायक, अमर सिंह माझी, घनश्याम माझी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी