पानपोष सरकारी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण आज से

पानपोष सरकारी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर शनिवार से लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:47 PM (IST)
पानपोष सरकारी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण आज से
पानपोष सरकारी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण आज से

जागरण संवाददाता, राउरकेला : पानपोष सरकारी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर शनिवार से लगाया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्या मो. क्याउद्दीन ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि 19 व 20 दो दिनों तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान 18 से 44 तथा 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने अंचल के लोगों से कोरोनारोधी टीका लेने की अपील की है। लॉकडाउन के उल्लंघन पर ढाबा मालिक दंडित : बड़गांव ब्लाक के गरियामाल में राजमार्ग के किनारे स्थित साजन ढाबा, पप्पू ढाबा, हाइवे ढाबा तथा टिकलीपाड़ा के दो ढाबा में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने की सूचना मिलने पर तहसीलदार सरोज कुमार प्रुसेट की अगुवाई में इंनफोर्समेंट टीम ने छापेमारी की। ढाबा में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने के कारण पांच ढाबा से 6,500 रुपये जुर्माना लिया गया एवं ढाबा मालिकों को आगे नियम का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बीरमित्रपुर नागरिक कमेटी ने कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि : बीरमित्रपुर नागरिक कमेटी की ओर से मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला में शुक्रवार को कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई। मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मूलचंद सेठ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील तिवारी, आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बृजलाल केसरी, बिटल्लू मित्तल, रतन गुप्ता, शंकर केसरी, पप्पू मित्तल, मारवाड़ी युवा मंच के पवन अग्रवाल, फकीरा अग्रवाल आदि लोगों ने कोरोना के दौरान सेवा करते हुए अपनी जान गंवानें वालों की सद्गति के लिए मौन प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन बीके शुक्ला ने किया।

chat bot
आपका साथी