आइजीएच सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए नई प्रणाली

सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारियों ने सुपर स्पेशलियटी अस्पताल के लिए ऑक्सीजन लाइन को संशोधित करके एक नई प्रणाली का गठन कर पुन एक बार अपने कौशल और विशेषज्ञता का परिचय दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:55 PM (IST)
आइजीएच सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए नई प्रणाली
आइजीएच सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए नई प्रणाली

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारियों ने सुपर स्पेशलियटी अस्पताल के लिए ऑक्सीजन लाइन को संशोधित करके एक नई प्रणाली का गठन कर पुन: एक बार अपने कौशल और विशेषज्ञता का परिचय दिया है। संशोधित ऑक्सीजन लाइन का उद्घाटन बुधवार को कार्यपालक निदेशक (संकार्य) पंकज कुमार द्वारा कार्यपालक निदेशक (अस्पताल प्रशासन) राज वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) एसके बेहरा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन एवं विपणन) सीआर महापात्र, महाप्रबंधक प्रभारी (ऑक्सीजन प्लांट) आशा कार्था और एसएसएच तथा ऑक्सीजन प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन प्लांट कर्मीसमूह ने वर्तमान में स्थित आइजीएच के एलएमओ ट्रैक को एसएसएच के सिलेंडर मेनिफोल्ड पाइप लाइन से जोड़ने की चुनौती को अपने हाथों में लिया। एक-दूसरे को जोड़ने का कार्य बखूबी घरेलु संसाधनों का उपयोग करते हुए सफलतापूर्वक कर लिया गया। यह नई प्रणाली एसएसएच में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भरता को भी समाप्त करेगी। विशेषत: इससे पहले एसएसएच में प्रतिदिन मेनिफोल्ड में फिटिग और रिफिलिग के लिए लगभग 200 सिलेंडरों की आवश्यकता होती थी। गौरतलब है कि, इस क्षेत्र में कोविड संक्रमित मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के मार्गदर्शन और निर्देशन तथा जिला प्रशासन के सहयोग से सेल सुपर स्पेशलियटी अस्पताल को गंभीर रूप से बीमार कोविड रोगियों के इलाज के लिए एक सुविधा के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। आपातकालीन खरीद कार्रवाई की गई है, जिसके माध्यम से उपरोक्त सुविधा में वेंटिलेटर की संख्या बहुत जल्द 100 तक बढ़ाई जा सकेगी ।

chat bot
आपका साथी