सुकरु तांती ओडिशा कबड्डी टीम के कोच मनोनीत

45वें जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चयनित ओडिशा टीम के कोच के रूप में राउरकेला के सुकरु तांती मनोनीत किए गए हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:47 PM (IST)
सुकरु तांती ओडिशा कबड्डी टीम के कोच मनोनीत
सुकरु तांती ओडिशा कबड्डी टीम के कोच मनोनीत

राउरकेला, जेएनएन। कोलकाता स्थित नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 45वें जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चयनित ओडिशा टीम के कोच के रूप में राउरकेला के सुकरु तांती मनोनीत किए गए हैं। यह टूर्नामेंट 15 से 18 फरवरी तक आयोजित होगा। राउरकेला इस्पात संयंत्र के कबड्डी टीम के कोच सुकरु तांती सीनियर व जूनियर विभाग में 2004, 2005 एवं 2007 में ओडिशा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। संयंत्र में आरएसएम विभाग में नौकरी कर रहे सुकरु तांती 2012 से राउरकेला इस्पात संयंत्र के प्रशिक्षक नियुक्ति हैं।

इससे पहले 2015 में सब-जूनियर नेशनल हैदराबाद, 2016 में जूनियर नेशनल गुजरात, 2018 में कटक जूनियर नेशनल में वे ओडिशा टीम के कोच रह चुके हैं। 45वें जूनियर नेशनल में बालक वर्ग में राउरकेला कबड्डी टीम के सुजीत साय एवं बालिका वर्ग में मालती ¨मज को जगह मिली है। 14 फरवरी को टीम कोलकाता के लिए रवाना होगी। सुकरु तांती के कोच प्रेमानंद शतपथी, ओडिशा कबड्डी एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार बेहरा समेत अन्य लोगों ने सुकरु तांती को शुभकामना दी हैं।

chat bot
आपका साथी