सब-रजिस्ट्रार कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय दो मई तक शट डाउन

नगर स्थित उदितगनर के पुराना कोर्ट परिसर स्थित सब-रजिस्ट्रार एवं मैरेज ब्यूरो कार्यालय के सब- रजिस्ट्रार गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव निकल गए। इसके बाद उक्त कार्यालय को आगामी दो मई तक के लिए शट डाउन कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:55 PM (IST)
सब-रजिस्ट्रार कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय दो मई तक शट डाउन
सब-रजिस्ट्रार कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय दो मई तक शट डाउन

जासं, राउरकेला : नगर स्थित उदितगनर के पुराना कोर्ट परिसर स्थित सब-रजिस्ट्रार एवं मैरेज ब्यूरो कार्यालय के सब- रजिस्ट्रार गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव निकल गए। इसके बाद उक्त कार्यालय को आगामी दो मई तक के लिए शट डाउन कर दिया गया है। साथ ही कार्यालय के सभी कर्मियों को कोरोना की जांच कराने के साथ खुद से सभी को क्वारंटाइन में रहने की नोटिस कार्यालय के बाहर चस्पा की गई है। निर्देश के अनुसार सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सभी कर्मचारी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की जांच कराने के साथ खुद से दस दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने की सूचना मिली है। कोरोना को लेकर कुतरा ब्लॉक में लॉकडाउन : कुतरा थाना अंतर्गत कुतरा ब्लाक के विभिन्न गांवों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम मद्देनजर सुंदरगढ़ उपजिलापाल अभिमन्यु बेहरा ने कुतरा ब्लाक को 23 से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। कुतरा ब्लाक के विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने पर महामारी के रोकथाम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। सरकार की गाइडलाइंस और कोविड नियमों का पालन कठोरता से पालन करने की अपील की है। सुंदरगढ़ अस्पताल की एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा : रोगी को घर छोड़ कर सुंदरगढ़ अस्पताल लौट रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हालांकि घटना में चालक बाल बाल बच गया। सुंदरगढ़ अस्पताल से मरीज को घर छोड़ने के लिए एंबुलेंस गई थी। लौटने के क्रम में झुरीमाल- कमनूरजोर मार्ग में चालक ने संतुलन खो दिया एवं एंबुलेंस नाले में पलट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और वाहन को बाहर निकला।

chat bot
आपका साथी