पहाड़ पर चढ़ने के बाद हो रही ऑनलाइन पढ़ाई

संसू बामड़ा कोरोना काल में सभी शैक्षणिक संस्थानें बंद हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर बह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:30 PM (IST)
पहाड़ पर चढ़ने के बाद हो रही ऑनलाइन पढ़ाई
पहाड़ पर चढ़ने के बाद हो रही ऑनलाइन पढ़ाई

संसू, बामड़ा : कोरोना काल में सभी शैक्षणिक संस्थानें बंद हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बड़ा असर पड़ रहा है। लिहाजा, सरकार ने बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की है। लकिन, बामड़ा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की उपलब्धता नहीं होने से ऑनलाइन एजुकेशन को पलिता लग रहा है। नेटवर्क के अभाव में छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर पढ़ रहे हैं। बामड़ा प्रखंड अंतगर्त जराबगा पंचायत के करलियाडीह गांव के बच्चे पहाड़ पर चढ़कर पढ़ने को मजबूर हैं। गांव के छह बच्चे कुआरमुंडा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं में पढ़ते है। पिछले दो महीने से ऑनलाइन क्लास ली जा रही है, लेकिन करलियाडीह गांव में नेटवर्क नहीं होने से बच्चे गांव से दो किमी दूर पूंजीपत्थर पहाड़ की चोटी पर जाकर ऑनलाइन क्लास करने को मजबूर हैं। बच्चे हर दिन पहाड़ पर चढ़ते हैं और पढ़ाई करते हैं। यह सिर्फ करलियाडीह ही नहीं प्रखंड के बारखंडी, जुराबहाल, चारभाया, बेतझरण, कंदकुलेई, लपडा और दुमकु गांव की भी समस्या है। नेटवर्क नहीं होने से यहां के भी बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रहे हैं।

अंचल के अभिभावकों ने इस समस्या का समाधान विधायक, सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार गुहार लगाने के बावजूद इंटरनेट सेवा उपलब्ध नही हो रही है। केसाइबहल स्थित गोदावरी बासुदेव डिग्री कॉलेज में भी इंटरनेट को लेकर ऑनलाइन क्लासेस का फायदा छात्र छात्रा नही ले पा रहे है। इसी समस्या को लेकर कॉलेज के प्रिसिपल दयासागर प्रधान की अध्यक्षता में पूर्व छात्र संसद और अध्यापक अध्यापिकाओं की एक जरुरी बैठक बुलाई गई थी । जिसमें कुचिडा एसडीएम विश्वरंजन नायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। अलमुनि के अध्यक्ष पद्मचरण गुरु और सचिव बीजू साहू, उपाध्यक्ष सौम्यरंजन धल समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी