बगैर विद्यार्थी स्कूलों में मनेगा स्वतंत्रता दिवस

इस वर्ष छात्रों के बिना स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:19 AM (IST)
बगैर विद्यार्थी स्कूलों में मनेगा स्वतंत्रता दिवस
बगैर विद्यार्थी स्कूलों में मनेगा स्वतंत्रता दिवस

जासं, राउरकेला : इस वर्ष, छात्रों के बिना स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। किसी भी हालत में बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिका ही कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को अतिथि रूप में आमंत्रित किया जा सकता है। 10 से अधिक लोग उत्सव में शामिल नहीं होंगे। खाद्य पदार्थों के वितरण पर रोक लगा दी गई है। झंडा फहराने की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच पूरी की जाएगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने स्कूलों और जन शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि विशेष राहत आयोग (एसआरआरसी) द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन नहीं हो।

chat bot
आपका साथी