मासूम को पीट-पीटकर हत्या के मामले में सौतेला बाप गिरफ्तार

कोईड़ा थाना अंतर्गत हाटिग बस्ती में रहने वाली 4 साल की बच्ची को पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके सौतेले बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:52 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:52 AM (IST)
मासूम को पीट-पीटकर हत्या के मामले में सौतेला बाप गिरफ्तार
मासूम को पीट-पीटकर हत्या के मामले में सौतेला बाप गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोईड़ा थाना अंतर्गत हाटिग बस्ती में रहने वाली 4 साल की बच्ची को पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके सौतेले बाप को गिरफ्तार कर लिया है। विगत 21 सितंबर को आरोपित सौतेला पिता अरुण लाखुवार ने अपनी दूसरी पत्नी रजनी लाखुवार की चार साल की बेटी शिवानी लाखुवार की पिटाई कर दी थी। शाम के समय घर लौटी अरुण की पहली पत्नी गीता लाखुवार ने जब शिवानी को घायल देखा तो उसे इलाज के लिए पहले कोईड़ा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। लेकिन वहां पर एक्स-रे की व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे बाद में बड़बिल ले जाया गया था। वहां से इलाज कराकर शिवानी को घर लाया गया। लेकिन घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही शिवानी की मौत हो गई थी। हालांकि इसके बावजूद अरुण उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उसे छोड़ कर आरोपित फरार हो गया था। इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने शव को सरकारी अस्पताल रखा था। इस संबंध में अरुण की पहली पत्नी द्वारा थाने में शिकायत किए जाने के बाद कोईड़ा थाना की पुलिस राउरकेला सरकारी अस्पताल जाकर शव को जब्त कर उसका पोस्टमार्टम कराया। पुलिस इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की। पुलिस का सूचना मिली कि आरोपित लोहणीपाड़ा में में छुपा हुआ है। पुलिस ने वहां छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी