सिविल टाउनशिप में जमीन आवंटन पर स्थगनादेश

सिविल टाउनशिप के 7-8 एरिया में जमीन आवंटन पर हाई कोर्ट के द्वारा स्थगनादेश जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:16 PM (IST)
सिविल टाउनशिप में जमीन आवंटन पर स्थगनादेश
सिविल टाउनशिप में जमीन आवंटन पर स्थगनादेश

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सिविल टाउनशिप के 7-8 एरिया में जमीन आवंटन पर हाई कोर्ट के द्वारा स्थगनादेश जारी किया गया है। इसके लिए कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ताओं ने एडीएम राउरकेला को इसकी सूचना दी गई है और मामले का फैसला नहीं होने तक इस क्षेत्र में जमीन संबंधित निष्पादन नहीं करने का अनुरोध किया है।

सिविल टाउनशिप में गलत तरीके से जमीन आवंटन को चुनौती देते हुए अधिवक्ता प्रदीप कुमार जेना, के रवि, दिनेश कुमार साहू, लिगम अनुसार हरि एवं हेमंत कुमार द्विवेदी ने डब्ल्यूपीसी-7459 जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर की थी। कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए संबंधित मामले में स्थगनादेश जारी किया है। याचिकाकर्ताओं ने सोमवार को एडीएम राउरकेला को पत्र लिखकर हाई कोर्ट ने मिस केस नंबर 3448, 2021 के स्थगनादेश के अनुसार, तीन मार्च 2021 को प्रस्तावित पब्लिक ऑक्शन पर भी रोक लगाने का अनुरोध किया है। अधिवक्ताओं ने एडीएम से अनुरोध किया है कि यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है एवं इस स्थगनादेश होने के कारण इस पर अंतिम फैसला नहीं आने तक जमीन आवंटन पर कार्रवाई को भी स्थगित रखने का अनुरोध किया है। संगीत तरंग में मुग्ध हुए श्रोता : सांस्कृतिक संगठन संगीत तरंग स्टील सिटी की ओर से संगीत कार्यक्रम का आयोजन रविवार की शाम को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि लायंस क्लब के पूर्व डीजी विनोद मोहंता उपस्थित थे। अधिवक्ता सुजय पाणी के साथ उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में शामिल कलाकारों ने अपने गीतों पर सभी का मन मोह लिया। अध्यक्ष पतन नायक, संतोष दास, शशांक पटनायक की देखरेख में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डा. पीके दास, जयंत आचार्य, बलजीत सिंह, हिमांशु, सत्या, प्रदप, अश्विनी, सत्यांजय, स्वागत प्रमुख ने गीत गाये।

chat bot
आपका साथी