सुपर स्पेशलिटी कोविड अस्पताल को सुविधा मुहैया करेगी सरकार

सुंदरगढ़ जिले में कोरोना की परिस्थिति की समीक्षा चिकित्सा एवं अस्पताल की व्यवस्था को लेकर मंगलवार को राज्य के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव अजीत महंती ने जिलापाल अतिरिक्त जिलापाल आरएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आइजीएच के निदेशक समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:03 PM (IST)
सुपर स्पेशलिटी कोविड अस्पताल को सुविधा मुहैया करेगी  सरकार
सुपर स्पेशलिटी कोविड अस्पताल को सुविधा मुहैया करेगी सरकार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना की परिस्थिति की समीक्षा, चिकित्सा एवं अस्पताल की व्यवस्था को लेकर मंगलवार को राज्य के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव अजीत महंती ने जिलापाल, अतिरिक्त जिलापाल, आरएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, आइजीएच के निदेशक समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शीघ्र ही आइजीएच सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को आवश्यक सुविधा सरकार व जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराने की बात कही।

समीक्षा बैठक के बाद अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव अजीत महंती ने कहा कि सुंदरगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी अनुपात में अस्पताल एवं बेड की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती है। आइजीएच सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को कोरोना अस्पताल के रूप में तब्दील करने के लिए काम शुरु किया गया है। आइजीएच की ओर से आवश्यक उपकरण दिए गए हैं। यहां चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी के अलावा अन्य आवश्यक सुविधाएं राज्य सरकार व जिला प्रशासन से मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए जिला खनिज कोष से राशि स्वीकृत की जाएगी। एनआइटी समेत अन्य स्थानों पर भी कोविड केयर सेंटर बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता रोगियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। कोरोना जांच करने के बाद उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है। होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। जिन लोगों को घरों में इसकी सुविधा नहीं मिल रही है उन्हें कोविड केयर सेंटर एवं गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। पहली प्राथमिकता मरीज की जान बचाना है। जांच, इलाज एवं टीकाकरण क्षेत्र में सरकारी निर्देशों के अनुसार काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी