आम जनता को मारने पर तुली है राज्य सरकार : रवि राय

कोरोना काल में राज्य की नवीन सरकार आम जनता को मारने पर तुली है। सेक्टर-21 स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में अध्यक्ष रवि राय ने उक्त बाते कही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 01:24 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:17 AM (IST)
आम जनता को मारने पर तुली है राज्य सरकार : रवि राय
आम जनता को मारने पर तुली है राज्य सरकार : रवि राय

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना काल में राज्य की नवीन सरकार आम जनता को मारने पर तुली है। सेक्टर-21 स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में अध्यक्ष रवि राय ने उक्त बाते कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जरूरी खाद्य सामग्री से लेकर सब्जियों की बढ़ती कीमत उन्हें हलकान किए है। इसी बीच अचानक से राज्य सरकार ने अक्टूबर माह से बिजली दर में बढ़ोतरी कर दी है जो लोगों के लिए नई मुसीबत साबित होगी। राय ने राज्य सरकार से शीघ्र बिजली की बढ़ी दर को वापस लेने की मांग करते हुए ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कहा कि जिले में खाद्य सामग्री के साथ आलू-प्याज के साथ हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसमें सुघार के लिए जिला कांग्रेस की ओर से एडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री को कुछ दिन पूर्व मांग पत्र सौंपा गया था। लेकिन इसका कोई सुफल नहीं मिला। इससे पता चलता है कि राज्य सरकार लोगों को पूरी तरह से मारने पर आमादा हो गई है। पूरे राज्य वासियों को मुख्यमंत्री मृर्ख बना कर लूट रही है। रवि राय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अखिल भारतीय राहुल ब्रिगेड की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह का सम्मान किया गया। बैठक में पूर्व विधायक प्रभात महापात्र. कार्यकारी अध्यक्ष साबिर हुसैन, वरिष्ठ नेता अजीत सामल और वरियाम सिंह, सोमनाथ पंडा, दिनबंधू भोल, गजेंद्र तांती, मानु सामल, बनमाली बिशोई, भाष्कर खिलार, गीता सिंह, युवा कांग्रेस नेता प्रदेप बेहरा, संदीपन महापात्र, दिनेश बेहरा, तुलसी नाग, सोनज दास, विक्की साहु, धर्मेंद्र सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी