दून स्कूल में पढ़ेगा एसओएस विलेज का राहुल

एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज के राहुल ओराम का चयन देश के श्रेष्ठ स्कूलों में एक दून स्कूल के लिए हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:00 AM (IST)
दून स्कूल में पढ़ेगा एसओएस विलेज का राहुल
दून स्कूल में पढ़ेगा एसओएस विलेज का राहुल

जासं, राउरकेला : एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज के राहुल ओराम का चयन देश के श्रेष्ठ स्कूलों में एक, दून स्कूल के लिए हुआ है। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में छठवीं कक्षा का छात्र है एवं सातवीं कक्षा में दून स्कूल में दाखिला लेगा। दून स्कूल के लिए लिखित, मौखिक व दलगत चर्चा में राहुल की प्रतिभा को देखते हुए उसका चयन किया गया है। राहुल मेधावी होने के साथ ही अनुशासन प्रिय भी है। वह एसओएस विलेज से इस तरह की परीक्षा में पास होने वाला एकमात्र छात्र है। उसने ऑनलाइन साक्षात्कार में शामिल होकर दून स्कूल के पदाधिकारियों को प्रभावित किया था। बेसहारा बच्चों को पारिवारिक माहौल देकर रखने वाले एसओएस विलेज के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। केयर के शिविर में 85 लोगों की हुई नेत्र जांच : सेवाभावी संगठन केयर नेत्रम गुड विजन की ओर से रविवार को गोबंधुपल्ली तेली बस्ती में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। संस्था के कार्यक्रम संयोजक स्मृति रंजन पात्र की अगुवाई में सुबह नौ बजे से शुरू इस शिविर में बस्ती क्षेत्र के हर उम्र के लोगों के नेत्र की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। विजन टेक्नीशियन बबिता बिधानी द्वारा कुल 85 लोगों के नेत्र की जांच की गई। इसमें से 20 लोगों को उचित मूल्य पर चश्मा भी प्रदान किया गया जबकि 5 स्कूली बच्चों को मुफ्त में चश्मा प्रदान किया गया। शिविर के सफल आयोजन में कुनू यादव, मंजय शर्मा, कृष्णा साहू, पवन श्रेष्ठ, सम्राट धलसामंत, राजेन्द्र दास सहित बस्ती के लोगों ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी