पिकअप वैन बैक करने के दौरान चपेट में आया बेटा, मौत

लहुणीपाड़ा के लटेइमुंडी में पिता के पिक अप वैन की चपेट में आने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:40 PM (IST)
पिकअप वैन बैक करने के दौरान चपेट में आया बेटा, मौत
पिकअप वैन बैक करने के दौरान चपेट में आया बेटा, मौत

जासं, राउरकेला : लहुणीपाड़ा के लटेइमुंडी में पिता के पिक अप वैन की चपेट में आने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया एवं इस घटना की जांच शुरू की गई है। लटेइमुंडी निवासी यादव कुमार किस्पोटा शुक्रवार की रात अपनी पिकअप वैन को बैक कर रहा था तभी उसका डेढ़ साल का बेटा अभिषेक किस्पोटा दौड़ कर आ गया एवं उसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिवार के लोग उसे लहुणीपाड़ा सरकारी अस्पातल ले गए जहां से बच्चे को राउरकेला स्थानांतरित कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया एवं दुर्घटनाजनित मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई है। जीपीएस सिस्टम तोड़ कर चुरा ले गए स्कार्पियो : लुटेरों ने शनिवार की रात राउरकेला सिविल टाउनशिप से स्कॉर्पियो वाहन को चुरा लिया। सिविल टाउनशिप में आर-28 मकान में सिंह ट्रेडिग का कार्यालय है। बिजनेस फर्म के पार्टनर रितेश सिंह बोकारो से अपने स्कॉर्पियो वाहन से राउरकेला पहुंचे एवं कार्यालय में ही ठहरे हुए थे। गाड़ी मकान के सामने खड़ी थी। रात करीब तीन बजे कुछ चोर कार से वहां से आए। एक चोर स्कॉर्पियो की डिक्की खोलकर उसमें घुसा और जीपीएस सायरन सिस्टम तोड़ दिया। बाद में कार का दरवाजा खोल कर वह बाहर आया। इसके बाद उसने बोनट खोला और स्कार्पियो को स्टार्ट कर ले गया। इस संबंध में रघुनाथपल्ली थाने शिकायत किए जाने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद इस घटना की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी