नाबालिग से जगतसिंहपुर के युवकों ने ठगे गहने व नगदी

स्नैप चैट के जरिए छेड़ के एक नाबालिग से ओडिशा के जगतसिंहपुर अंचल के दो युवकों द्वारा सोने के गहने व नगदी ठगने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:07 PM (IST)
नाबालिग से जगतसिंहपुर के युवकों ने ठगे गहने व नगदी
नाबालिग से जगतसिंहपुर के युवकों ने ठगे गहने व नगदी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : स्नैप चैट के जरिए छेड़ के एक नाबालिग से ओडिशा के जगतसिंहपुर अंचल के दो युवकों द्वारा सोने के गहने व नगदी ठगने का मामला सामने आया है। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी होने पर उन्होंने इसकी शिकायत छेड़ थाना में दर्ज कराई है। पुलिस एक मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। छेंड़ अंचल का यह नाबालिग कुछ माह पहले जगतसिंहपुर अंचल के दो युवकों के साथ स्नैप चैट के जरिए संपर्क में आया था। नाबालिग से दोनों युवक नियमित बातचीत कर रहे थे। इस बीच नाबालिग को लालच दिखाकर क्रमवार रूप से युवकों ने सोने के गहने व नगद 1.34 लाख रुपये ठग लिए। इस दौरान परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन घर से सोने के गहने व नगदी की कमी होने पर परिवार वालों को शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने जब नाबालिग से पूछताछ की तब उसने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। इसके बाद परिवार वालों ने छेंड थाना में शिकायत दर्ज कराई। कटर मशीन चोरी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार : बंडामुंडा के बी सेक्टर में स्थित वेल्डिग दुकान से कटर मशीन चोरी करने के आरोप में बंडामुंडा थाना की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित सेक्टर सी अंचल निवासी विक्की साह व सेक्टर डी के अमित कुमार ठाकुर के पास से चोरी कटर मशीन भी बरामद की गई है। विक्की व अमित ग्राहक बनकर उक्त दुकान में गए थे। मालिक रंजीत विश्वकर के अनुपस्थित रहने का लाभ उठाकर दोनों ने दुकान के कर्मचारी को चकमा देकर कटर मशीन चुरा कर फरार हो गए थे। बाद में दुकान पहुंचे रंजीत को इसका पता चलने पर उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी