नाग व करैत समेत तीन सांपों को पकड़ा

स्नेक हेल्प लाइन के सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से नाग करैत एवं रैट स्नेक को पकड़ा एवं वन विभाग के मार्फत सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:52 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:52 AM (IST)
नाग व करैत समेत तीन सांपों को पकड़ा
नाग व करैत समेत तीन सांपों को पकड़ा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : स्नेक हेल्प लाइन के सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से नाग, करैत एवं रैट स्नेक को पकड़ा एवं वन विभाग के मार्फत सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। झीरपानी के जीईएल चर्च के पास रहने वाले धवेश्वर सिंह के घर में रविवार की रात एक सांप घुसा था। उसे देखकर परिवार के लोगों ने स्नेक हेल्प लाइन को सूचित किया। टीम ने वहां पहुंचकर एक नाग को पकड़ा। सेक्टर-19 में ममता नायक की दुकान में सांप के होने की खबर मिलने पर स्नेक हेल्प लाइन की टीम वहां पहुंची जहां से एक करैत सांप को पकड़ा गया। जुबली पार्क सेक्टर-8 के पास एक घर में सांप घुसा था। उसे भी पकड़कर वन विभाग के हवाले किया गया।

chat bot
आपका साथी