स्मार्ट ओडिशा हॉकाथोन में रिम्स पुरस्कृत

बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (बीपीयूटी) की ओर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:20 PM (IST)
स्मार्ट ओडिशा हॉकाथोन में रिम्स पुरस्कृत
स्मार्ट ओडिशा हॉकाथोन में रिम्स पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (बीपीयूटी) की ओर से आयोजित स्मार्ट ओडिशा हॉकाथॉन-2018 भुवनेश्वर कॉलेज ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित किया गया जिसमें राउरकेला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (रिम्स) को उल्लेखनीय सफलता मिली हुई। रिम्स के विद्यार्थियों ने इकोलॉजी एंड इंवर्नमेंट विभाग में 95,750 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। बीपीयूटी के कुलसचिव ने रिम्स के निदेशक डा. करुणाकर पात्र, अध्यक्ष शंकर प्रसाद त्रिपाठी की मौजदूगी में विद्यार्थियों को यह पुरस्कार प्रदान किया।

बीपीयूटी की ओर से स्मार्ट ओडिशा हॉकाथॉन में ओडिशा एवं अन्य राज्यों के कुल 4,073 टीमों ने आवेदन किया था। उस पर विचार करने के बाद अंतिम चरण के लिए 84 टीमों का मनोनयन किया गया। जिन्होंने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए थे। रिम्स के स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरप्रेनरशिप तथा इकोलॉजी एंड इंवर्नमेंट विभाग में हिस्सा लिया था। पहले टीम में सुभाशीष स्वाईं एवं राजकुमार स्वाईं, सायक मजूमदार व राजीव प्रधान थे जबकि दूसरे टीम में दीपक कुमार साहू, विद्यावासिनी दास, डी. परवीन, पूजा ¨सह शामिल थे। दलों का निर्देशन डा. श्रीकुमार एवं प्रो. जगदीश साहू, डा. रंजीता स्वाईं ने किया। इस सफलता पर रिम्स प्रबंधन परिषद की अध्यक्ष नलिनीप्रभा पटनायक, सचिव डा. आर्य पटनायक ने विजेताओं की तारीफ करने के साथ शुभकामना दी है।

chat bot
आपका साथी