बंडामुंडा में झाड़ियों के बीच गुम हो गया बच्चों का पार्क

शहर के सी-सेक्टर कॉलोनी में बना चिल्ड्रन पार्क देखरेख के अभाव में बदहाल हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:50 AM (IST)
बंडामुंडा में झाड़ियों के बीच गुम हो गया बच्चों का पार्क
बंडामुंडा में झाड़ियों के बीच गुम हो गया बच्चों का पार्क

संसू, बंडामुंडा : शहर के सी-सेक्टर कॉलोनी में बना चिल्ड्रन पार्क देखरेख के अभाव में बदहाल हो गया है। जगह-जगह झाड़ियां उग आने से पार्क इनके बीच गुम जैसा हो गया है। आलम यह है कि इस पार्क में बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी जंगल झाड़ के कब्जे में है। पार्क में लोगों के मॉर्निंग वॉक के लिए बनाया गया पाथ-वे भी बारिश के पानी में डूबा हुआ है जिससे लोगों को सुबह-शाम सैर करने में असुविधा हो रही है। काबिलगौर बात यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी इस पार्क की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है और पिछले दो साल से इस पार्क के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ है। इस कारण बच्चे या बुजुर्ग पार्क के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे है। कुछ बच्चे तो पार्क में लगी लोहे की बैरिकेड को फांद कर खेलने-कूदने पहुंच जाते हैं। लेकिन इस क्रम में उन्हें कई बार चोटिल होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि पूरे शहर में रेलवे ने एक ही चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया है। वो भी अनदेखी का शिकार हो रहा है। देखभाल के अभाव में पार्क दिन पर दिन बदहाल होता जा रहा है। इस कारण मजबूरन बच्चे पार्क का लुत्फ उठाने के लिए राउरकेला शहर के पार्कों में जाने को मजबूर है। रेलवे कालोनी के रेल कर्मी व उनके परिवार के सदस्यों ने पार्क की जल्द से जल्द साफ सफाई कराकर मुख्य गेट का ताला खोल लोगों को सुविधा पहुंचाने की मांग की है। शहर में एक मात्र चिल्ड्रन पार्क होने के बावजूद भी रेलवे प्रशासन इस पर ध्यान नही दे रहा है। जिससे बच्चों और बुजुर्गो को परेशानी हो रही है।

प्रबल डे, स्थानीय निवासी पार्क में लगाए गए झूले भी गायब है। बच्चों को खेलने का एकमात्र पार्क भी कुव्यवस्था का शिकार है।

आई राजा रमेश, स्थानीय निवासी बंडामुंडा का चिल्ड्रेन पार्क इन दिनों अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। रेलवे प्रशासन को इसपर ध्यान देना चाहिए।

-सावन मुंडा, स्थानीय निवासी

-

पार्क में हमेशा ताला लटका रहता है। यहां जंगल झाड़ का कब्जा है। रेलवे को जल्द इसपर कार्यवाई करनी चाहिए।

-शेरू शर्मा, स्थानीय निवासी

chat bot
आपका साथी