ट्रेनों की आवाजाही न होने से संचालकों ने बंद किया स्टॉल

राउरकेला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन में ट्रेनों की आवाजाही लगभग नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:08 PM (IST)
ट्रेनों की आवाजाही न होने से संचालकों ने बंद किया स्टॉल
ट्रेनों की आवाजाही न होने से संचालकों ने बंद किया स्टॉल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन में ट्रेनों की आवाजाही लगभग नहीं हो रही है। इस कारण इन प्लेटफार्म पर ठेके पर लिए गए स्टाल के संचालक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। स्टाल संचालकों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय वाणिज्य पदाधिकारी को पत्र लिखकर स्टाल सरेंडर करने का अनुरोध किया है। बुधवार को इन दोनों प्लेटफार्म पर स्टाल संचालकों ने विरोध स्वरूप कारोबार बंद रखा। मंडल स्तर के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का जल्द समाधान करने के आश्वासन देने बाद शाम के समय फिर से स्टॉल खोल दिया गया था। लेकिन समस्या का समाधान नही होने पर स्टॉल मालिकों ने सीनियर डीसीएम को इसकी लिखित शिकायत की है।

वाणिज्य पदाधिकारी मनीष कुमार पाठक को लिखे गए पत्र में स्टाल संचालकों ने कहा है कि स्टाल का अधिकार लेने से पहले उन्होंने सर्वे किया था कि प्लेटफॉर्म में कौन कौन सी ट्रेन रुकती हैं। दोनों प्लेटफार्म में ठहरने वाली ट्रेनों की संख्या अच्छी खासी थी। इस कारण आमदनी की उम्मीद कर ठेके पर स्टाल का अधिकार प्राप्त किया था। लेकिन स्टाल चलाने के बाद से संचालकों को निराशा हाथ लगी। दो और तीन नंबर में जो ट्रेनें रुकती थी अब वे सभी ट्रेनें एक नंबर प्लेटफार्म में रुक रही हैं। संचालकों को संदेह है कि कुछ लोग ऊपरी कमाई और प्लेटफार्म संख्या एक के स्टाल को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब कर रहे हैं। सास और दामाद का विवाद पहुंचा थाना : फर्टिलाइजर के मार्डन इंडिया अंचल में एक परिवार के सास व दामाद के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ टांगरपाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दामाद राहुल प्रसाद फर्टिलाइजर स्थित ससुराल आया था। यहां किसी बात को लेकर उसका सास मिनती देवी के साथ विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों ने इसे लेकर एक दूसरे के खिलाफ टांगरपाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस एक मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी