आरएसपी में नियुक्ति का दावा नहीं कर सकते चयनित खिलाड़ी

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से अंडर-19 अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:00 PM (IST)
आरएसपी में नियुक्ति का दावा नहीं कर सकते चयनित खिलाड़ी
आरएसपी में नियुक्ति का दावा नहीं कर सकते चयनित खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से अंडर-19 अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन किया गया है। इनका दायित्व लेने से आरएसपी प्रबंधन के राजी नहीं होने तथा भविष्य में नौकरी के लिए दावा नहीं करने के संबंध में लिखित रूप से अभिभावकों से मांगे जाने पर असंतोष देखा जा रहा है। आरएसपी प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि यह नई बात नहीं है। बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी अभिभावकों की होनी चाहिए। कटक में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) की ओर से अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है। इसके लिए आरएसपी की टीम भी बनाई गई है। शहर के आठ क्रिकेट क्लब से 19 वर्ष से कम आयु के 15 खिलाड़ियों का चयन अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए किया गया है। आरएसपी खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों से एक फार्म पर लिखित रूप से मांगा जा रहा है कि वे भविष्य में नियुक्ति के लिए संयंत्र में दावा नहीं करेंगे एवं किसी तरह के जोखिम के लिए संयंत्र जिम्मेदार नहीं होगा। इसे लेकर अभिभावकों में असंतोष देखा जा रहा है तथा आरएसपी जैसे सार्वजनिक उपक्रम को भी जिम्मेदारी लेने की बात उन्होंने कही है। वहीं, आरएसपी प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि संयंत्र की ओर से भविष्य में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए लिखित रूप से लेना पड़ रहा है। बच्चे खेलने के लिए बाहर जा रहे हैं। इसमें उनका भविष्य भी है इस लिए अभिभावकों को भी इसकी जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए। आरएसपी प्रबंधन के इस फैसले को लेकर चयनित खिलाड़ियों के अभिभावकों में रोष देखा रहा है।

chat bot
आपका साथी