ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटे राजगांगपुर के युवा कांग्रेसी

कोरोना की दूसरी लहर पूरे भारत में तबाही मचा रही है। प्रतिदिन संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:56 PM (IST)
ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटे राजगांगपुर के युवा कांग्रेसी
ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटे राजगांगपुर के युवा कांग्रेसी

संसू, राजगांगपुर : कोरोना की दूसरी लहर पूरे भारत में तबाही मचा रही है। प्रतिदिन संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। इससे सुंदरगढ़ जिला भी अछूता नहीं हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक में संक्रमण फैल गया है। ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर लोग सर्दी, खांसी जुकाम से ग्रस्त हैं। जागरूकता के अभाव में वे इस महामारी की दस्तक से बेफिक्र हैं। इस ध्यान में रखते हुए शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अलंडा पंचायत में मंगलवार को युवा कांग्रेस की प्रवक्ता शिल्पा एक्का के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। युवा कांग्रेसियों ने पंचायत क्षेत्र के चार गांव बड़कुचलु, सरूमहन, कैरडिह, गोबरपेटी में जाकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने लोगों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी रखने एवं समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के प्रति जागरूक किया। शिल्पा एक्का ने ग्रामीणों को बताया कि इन सभी नियमों का निरंतर पालन करने से हम कोरोना से जीत पाएंगे। इस अवसर पर जरूरत मंद लोगों के बीच राशन का वितरण भी किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रबोध, केल्विन, आतिश, राहुल, शिल्पा बरला, सोनिया आदि शामिल थे। सुंदरगढ़-बांकीबहाल मार्ग में भारी वाहनों पर पाबंदी : सुंदरगढ़-बांकीबहाल मार्ग में सड़क की मरम्मत का काम जारी होने के कारण आगामी 12 जून तक सुबह नौ से साढ़े 10 बजे एवं अपराह्न तीन से छह बजे तक भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। जिलापाल की ओर से सड़क मरम्मत का कार्य चलने एवं दुर्घटना को टालने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस को सतर्क किया गया है एवं इस दौरान यहां वाहनों की जांच भी की जाएगी। हल्के एवं अत्यावश्यक सेवा वाले वाहनों के आवागमन पर छूट होगी।

chat bot
आपका साथी