वैक्सीन की दूसरी डोज आज से, करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जिला प्रशासन की ओर से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड़ वैक्सीन का दूसरा डोज देने की प्रक्रिया एक अगस्त दिन रविवार से शुरू की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:51 PM (IST)
वैक्सीन की दूसरी डोज आज से, करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
वैक्सीन की दूसरी डोज आज से, करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जासं, राउरकेला : जिला प्रशासन की ओर से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड़ वैक्सीन का दूसरा डोज देने की प्रक्रिया एक अगस्त दिन रविवार से शुरू की जा रही है। इसके लिए को-विन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। वैक्सीन की दूसरी डोज देने के लिए तीन टीकाकरण केंद्र खोले गया है। इसमें राउरकेला सरकारी अस्पताल, इस्पात जनरल अस्पताल और पानपोष यूसीएचसी में लोगों को टीका दिया जाएगा। यह जानकारी राउरकेला महानगर निगम की ओर से दी गई है। रोटरी क्लब रॉयल की नई टीम ने संभाला कार्यभार : रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील पाठक, असिस्टेंट गवर्नर हरपाल रूपरा एवं डीएसजी अखिल मिश्रा की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने नए अध्यक्ष निगम अग्रवाल को पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के बाद नए अध्यक्ष निगम अग्रवाल ने आगामी विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही सहयोग का अनुरोध किया। साथ ही बोर्ड के सदस्यों के नामों की घोषणा की। इसमें विकास अग्रवाल, अमित अग्रवाल (टीटू ), विश्वनाथ दे (बीसू), योगश बंका, विवेक टिबड़ेवाल, विकास गोलछा, विनय गुप्ता, रोहित अग्रवाल, अविसेक विश्वास, सरमेंद्र शेखर देव, धर्मेश परमार, राकेश अग्रवाल, अविसेक पटनायक, सुधीर लाठ, अमित कुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल (रॉकी) एवं पर्व अध्यक्ष आलम सिंह रुपरा, अजय अग्रवाल, मोलोय मंडल, विवेक लाल को शामिल किया गया है। पायल अग्रवाल ने डीएसजी रोटेरियन अखिल मिश्रा का परिचय कराया। रोशिका अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सुनील पाठक का परिचय कराने के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया। धर्मेश परमार ने जूम पर जुड़े सदस्यों के संबंध में जानकारी दी तथा सचिव अमित अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी