उम्मीद जगा फाइलों में सो गया द्वितीय एम्स

सुंदरगढ़ में ओडिशा के दूसरे एम्स स्थापना की योजना प्रस्ताव में ही सीमित रह गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:12 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:12 AM (IST)
उम्मीद जगा फाइलों में सो गया द्वितीय एम्स
उम्मीद जगा फाइलों में सो गया द्वितीय एम्स

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ में ओडिशा के दूसरे एम्स स्थापना की योजना प्रस्ताव में ही सीमित रह गया। राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद केंद्रीय तकनीकी टीम ने सुंदरगढ़ आकर यहां उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया था जिसके बाद इसकी उम्मीद जगी थी पर अब राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा ओडिशा के किसी भी स्थान पर इसकी स्थापना की चर्चा तक नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 14 सितंबर के सुंदरगढ़ दौरे के समय जिले में द्वितीय एम्स की स्थापना का समर्थन करने तथा इसके लिए केंद्र सरकार से न्यायपूर्ण मांग करने की बात कही थी। राज्य व केंद्र सरकार की चुप्पी से जिले में इसकी स्थापना की उम्मीद धूमिल हो गई है।

राज्य सरकार की ओर से नवंबर 2020 में सुंदगरढ़ स्थित एनटीपीसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में एम्स स्थापना के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया गया था। राज्य के स्वस्थ्य मंत्री मार्च 2021 में केंद्र सरकार को इसके लिए पत्र लिखा था। इसके बाद अप्रैल 2021 में केंद्रीय टीम को एम्स के लिए आवश्यक संसाधन का आकलन करने के लिए सुंदरगढ़ भेजा गया। टीम के आने के बाद यहां एम्स की स्थापना की उम्मीद जगी थी पर इसके बाद केंद्र व राज्य सरकार ने चुप्पी साध ली। इसे लेकर भाजपा व बीजद के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। सफलता नहीं मिलने पर सुंदरगढ़ समेत पश्चिम ओडिशा के विभिन्न संगठनों की ओर से धरना प्रदर्शन व बंद तक का आह्वान किया गया पर सरकार की नींद नहीं खुली। इस बीच राज्य सरकार की ओर से एनटीपीसी मेडिकल कालेज में सरकारी मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई तथा प्राध्यापक व अन्य पदों पर नियुक्त की प्रक्रिया शुरू की गई। अब तक की प्रगति संबंधित जानकारी के लिए सूचना अधिकार कार्यकर्ता अजीत दास ने भारत सरकार से तथ्य मांगे पर विभाग की ओर से टीम की रिपोर्ट पर जांच जारी होने का हवाला देकर इसकी प्रति देने से इंकार कर दिया गया। इसे लेकर अब राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों ने भी चुप्पी साध ली है जिससे लोग एम्स की स्थापना की उम्मीद भी छोड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी