राउरकेला की नम्रता को सीएस में 23वीं रैंक

राउरकेला वेदव्यास निवासी नम्रता मित्तल ने कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 23वीं रैंक हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 11:33 PM (IST)
राउरकेला की नम्रता को सीएस में 23वीं रैंक
राउरकेला की नम्रता को सीएस में 23वीं रैंक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला वेदव्यास निवासी नम्रता मित्तल ने कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 23वीं रैंक हासिल की है। रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित पंडित विवेकानंद यूनिवर्सिटी में बीकॉम के साथ चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं सीएस की पढ़ाई कर रही नम्रता की इस उपलब्धि से परिवार सहित शुभचिंतकों में हर्ष का का माहौल है। स्टील व्यवसाई मदन मित्तल व मंजू मित्तल की बेटी नम्रता ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, राउरकेला से 10वीं में 10 सीजीपीए तथा 12वीं कॉमर्स में 90.5 फीसद अंक के साथ स्कूल में अव्वल आयी थी। वर्ष 2016 में वह बीकॉम, सीएस एवं सीए की पढ़ाई के लिए रायपुर चली गई। वहां उसने इसकी तैयारी करने के साथ डिग्री की पढ़ाई की। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी आफ इंडिया की ओर से आयोजित सीएस के तीनों ग्रुप उन्होंने पहले ही प्रयास में फाइनल किया तथा सोमवार को अंतिम परिणाम घोषित किया गया जिसमें उन्हें आल इंडिया रैंक-23 प्राप्त हुआ है। नम्रता ने इसका श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। सीए की दूसरी परीक्षा मई में होनी है।

chat bot
आपका साथी